भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपनिर्वाचन 2020 निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने
हेतु नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट
परिसर में विधानसभा क्षेत्र 12 मेहगांव एवं विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद के
लिए नोमीनेशन हेतु स्थापित आरओ कक्ष का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर
श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला
पंचायत श्री आईएस ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सामान्य
प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में नोमीनेशन हेतु विधानसभा
क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) के लिए बनाए आरओ कक्ष का भी अवलोकन
कर वहां की व्यवस्थाऐं देखी। साथ ही उन्होंने नोमीनेशन हेतु विधानसभावार
लगाए अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें