बुधवार, नवंबर 04, 2020

मेहगांव में लगभग 61.18 एवं गोहद में लगभग 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ- विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) में मतदान सम्पन्न

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह कीसतत निगरानी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा उप-निर्वाचन 2020, जिले की विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं13-गोहद (अजा) मतदान केन्द्रों पर आज पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मतदान शांतिपूर्णसम्पन्न हुआ। मतदान के पहले मॉकपोल की प्रक्रिया अभ्यार्थियो के एजेंटो की उपस्थिति में संपन्न की गई।  विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव में लगभग पुरूष 63.81, महिला 57.92, कुल मतदान 61.18 प्रतिशत  हुआ। इसीप्रकार विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद में पुरूष58.24 महिला 49.83 ,कुल 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ।
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने कोविड-19 की गाईडलाईनअनुसार मतदाताओं के लिए मास्क, थर्मल स्क्रीनिग और ग्लब्ज की व्यवस्था की गई। मतदाताओं के हाथ सेनेटाईज किये गए, जोमतदाता मास्क पहन कर नहीं आ रहा है उन्हें मास्क वितरित किये गए। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाये गये और, सभी मतदाताओंसे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया गया। सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयरमतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई गई। मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक लाईनबनाई गई।

कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांवएवं 13-गोहद के कराए जा रहे मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियोंने भी विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद के मतदान केद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: