शुक्रवार, जनवरी 08, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


दतिया और भिंड के उर्वरक विक्रय केंद्र जल्दी चालू करें : राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह

Posted: 07 Jan 2021 02:45 PM PST

 एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा स्वीकृत किए गए दतिया और भिंड के उर्वरक विक्रय केंद्रों  को शीघ्र शुरू किया जाए।  उर्वरकों की किसानों को उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निगम द्वारा उर्वरक विक्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। केंद्रों को जल्द से जल्द चालू करें। उद्यानिकी, खाद्य-प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री एवं कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री भारत सिंह कुशवाह ने आज  कारपोरेशन  के संचालक मंडल की कारपोरेशन के मुख्यालय में आयोजित  बैठक में यह बात कही।

    राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि नसरुल्लागंज, श्योपुर में केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि  दतिया और भिंड में स्वीकृत किए गए  उर्वरक विक्रय केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर शीघ्र शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
   बैठक में कारपोरेशन के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एमडी एमपी एग्रो श्री श्रीकांत बनोठ और संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।  

कलेक्टर चांदिल ने जारी किये लोक सेवा केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस

Posted: 07 Jan 2021 02:43 PM PST

 गत 06 जनवरी 2021 को लोक सेवा निगरानी समिति की बैठक के उपरांत प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने प्रभारी अधिकारी लोकसेवा श्री उदय सिंह सिकरवार के प्रतिवेदन पर 181 सीएम हेल्पलाइन में लंबित केन्द्रों की शिकायतें एवं डायरेक्ट लोक सेवा प्रबंधन एवं एसडीएम कार्यालय में प्राप्त हुई शिकायतों पर संबंधित केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

    प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने आवेदक श्री महेश सिंह, ग्राम सुकांड की खसरा की नकल ना लेने संबंधी शिकायत पर लोक सेवा केंद्र गोरमी के संचालक को, आवेदक श्री रामवीर सिंह की शिकायत 01 जनवरी 2021 के संज्ञान लेते हुए आवेदन दर्ज ना करने पर लोक सेवा केन्द्र संचालक रौन को, आवेदक श्री राधेश्याम उपाध्याय की शिकायत 31 दिसम्बर 2020, ऋण पुस्तिका के आवेदन पर रसीद उपलब्ध ना करवाने एवं आवेदन मूलतः वापस करने पर लोक सेवा केन्द्र संचालक गोहद को, आवेदक श्री अनुराग शर्मा  की शिकायत 31 दिसम्बर 2020 समाधान एक दिवस में आय प्रमाण पत्र का आवेदन दर्ज ना करने एवं रसीद उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में लोक सेवा केन्द्र भिंड ग्रामीण के संचालक  को, वायरल वीडियो जिसमे लोक सेवा केंद्र लहार पर लाइट की व्यवस्था ना होने एवं पैसे लेने संबंधी वीडियो प्रभारी कलेक्टर श्री चांदिल को प्राप्त हुआ था जिसके तहत लोक सेवा केंद्र संचालक लहार को, प्राधिकृत अधिकारी, लोक सेवा केन्द्र मेहगांव एवं सीएमओ श्री सियाषरण यादव के प्रतिवेदन 30 दिसम्बर 2020 जिसमे लोक सेवा केंद्र पर कम्प्यूटर सिस्टम खराब होने एवं अन्य व्यवस्थाओं की शिकायत की गई थी का संज्ञान लेते हुए लोक सेवा केन्द्र मेहगांव के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी से समक्ष में उपस्थित होकर 3 दिवस में जवाब देने हेतु निर्देषित किया है। जवाब ना देने एवं संतोषजनक ना होने पर आरएफपी अनुबंध की निहित शर्तों अनुसार कार्यवाहीं करने की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: