बुधवार, जनवरी 21, 2009

भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में फोटो ग्राफी हेतु विशेष अभियान 18 जनवरी से

भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में फोटो ग्राफी हेतु विशेष अभियान 18 जनवरी से

िभण्ड 16 जनवरी 2009

       विधानसभा क्षेत्र 10 भिण्ड के अन्तर्गत मतदाता फोटो परिचय पत्र तैयार करने हेतु विशेष अभियान 18 जनवरी से चलाया जावेगा। भिण्ड शहरी क्षेत्र के लिये 18 जनवरी से 22 जनवरी तक 46 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी की जावेगी।

      एसडीएम भिण्ड श्री डीआर कुर्रे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता फोटो परिचय पत्र तैयार करने तथा मतदाता सूचियों में नाम जोडने घटाने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में दावे आपत्तियां 20 जनवरी तक प्रारूप 6 में प्रस्तुत की जा सकती है। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के शहरी मतदाताओं के लिये 18 जनवरी से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 18 जनवरी को जनता बाउमा विद्यालय, बीटीआई कार्यालय, उप संचालक कार्यालय कृषि किला, नगरपालिका भवन, एमजेएस महाविद्यालय, बिहारी बाल मंदिर अटेर रोड, शा कं प्रावि पुलिस लाईन, 19 जनवरी को उमावि विद्यालय क्रमांक एक, अशास एलबीएस विद्या नवादा बाग, जैन महाविद्यालय, उद्योग विभाग लहार रोड, शा मावि पुरानी बस्ती, प्रा तिलहन संघ ग्वालियर रोड, म.प्र. राज्य परिवहन निगम, 20 जनवरी से शा एसएएफ विद्यालय, जीवाजी क्लब, जल संसाधन विभाग, राजेन्द्र कॉन्वेट स्कूल, इम्मानुएल मिशन स्कूल, शा.प्रा.विद्यालय सुभाषनगर भिण्डद्व मा.विद्यालय बुनियादी, 21 जनवरी से कन्या उमावि गर्ल्स स्कूल, डांकबंगला अटैर रोड भिण्ड, अटल बिहारी स्कूल अटेर रोड, पुरानी नगरपालिका किले के नीचे, गौपाल गोशाला भिण्ड, आर्दश मा विद्यालय, शामावि विद्यालय कटरा मोहल्ला, 22 जनवरी से मावि नवीन भवन महावीर गंज, उपसंचालक शिक्षा, गांधी वाचनालय मार्केट, नगरपालिका भवन मेला ग्राउण्ड, सामुदायिक भवन राजहोली, प्रा शाला भवन चंदनपुरा, प्रा शाला भवन गांधी शाला, मा.शाला भवन कॉटनजीन, निराला रंग बिहार, उमावि क्रमांक दो, पीएचई टंकी महावीरगंज, मुन्नालाल उमावि हा कॉलौनी, पशुमाता महामारी हा कालौनी, प्रा शाला भवन हरवंश की खोड, विकास खण्ड कार्यालय, मावि वीरेन्द्र नगर, जिला पंचायत भवन, रमन उमावि हा कॉलौनी में फोटो ग्राफी की जावेगी। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: