बुधवार, जनवरी 21, 2009

संभागायुक्त ने जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की

संभागायुक्त ने जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की

भिण्ड 16 जनवरी 2009

       संभागायुक्त श्री एसडी अग्रवाल ने आज जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की । उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को मुख्यालय में निवास करने तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री सुहेल अली, एडीएम श्री आरपी भारती, राजस्व उपायुक्त श्री मिश्रा, अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी श्री एके जैन, संभागीय यंत्री श्री अशोक चौधरी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

      संभागायुक्त श्री अग्रवाल ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार की जावे । उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतों का निपटारा भी तत्परता से किया जावे। उन्होंने कहा कि टूट फूट चुकी विद्युत लाईनों का संधारण कार्य अभियान चलाकर करें तथा प्रतिदिन किये गये कार्य की प्रगति रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मी अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता का परिचय देते हुये विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद कायम रखें। उन्होंने सभी विद्युत कर्मी को मुख्यालय में निवास करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत अधिकारी जनता को दिये आश्वासनों पर गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: