गुरुवार, अप्रैल 16, 2009

फर्जी शादी के कार्ड लगाकर निर्वाचन कार्य से छुटकारा पाने वालो के विरूद्व अभियान

फर्जी शादी के कार्ड लगाकर निर्वाचन कार्य से छुटकारा पाने वालो के विरूद्व अभियान

भिण्ड 16 अप्रैल 2009

       लोकसभा निर्वाचन में शादी के बहाने से निर्वाचन डयटी से बचने बालो के खिलाप कार्यवाई का मन कलेक्टर श्री सुहेल अली ने बना लिया है उन्होने बेटा बेटी या अन्य रिश्तेदार की शादी का बहाना वालो के कार्ड के जांच के निर्देश सभी एस डी एम को दिए है।

      कलेक्टर श्री सुहेल अली ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन कार्य के लिए बडी संख्या में कर्मचारियों की अवश्यकता होती है लेकिन कुछ कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन डयूटी से बचने के  लिए विभिन्न प्रकार के बहाने बनाये जाते है। जिसके परिणाम स्वरूप अनेक बार जरूरत मंद तथा वास्तविक समस्या रखने वाले कर्मचारी परेशान हो जाता है। लोकसभा निर्वाचन 113 कर्मचारियों द्वारा शादी के आवेदन 30 अप्रैल के आसपास की तिथियों मे विवाह समारोह आयोजन के आधार पर निर्वाचन डयूटी से मुक्ति हेतु आवेदन दिये गये है। आवेदन पत्रों के साथ संलग्न दी गई लग्न पत्रिकाओं व शादी के अनेक कार्डो  की वास्तविकता संदिग्ध प्रतीत होने पर सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि वह अपने अपने क्षेत्र के कर्मचारियों की शादी के कार्डो की बैधता के संबंध में जांच कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन कर्मचारियों के आवेदन फर्जी पाये जायेगें उनको सेवा से पृथकीकरण की कार्यवाही की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: