गुरुवार, अप्रैल 16, 2009

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण दो कर्मचारी निलंबित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण दो कर्मचारी निलंबित

भिण्ड 16 अप्रैल 2009

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली ने लोकसभा निर्वाचन 2009  कार्य में लापरवाही बरतने  के कारण दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया  है।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अनिल कमार सोनी सहायक ग्रेड-3 कलेक्ट्रेट भिण्ड की डयूटी विभिन्न राजनैतिक दलों के विशिष्ट राजनैताओं के भिण्ड जिले में भ्रमण आने हेतु कोर्डिनेट्स राजनैतिक दलों के कार्यालयो को भिजवाने हेतु लगाई गई थी। श्री सोनी उक्त कार्य को न करते हुये 14 एवं 15 अप्रैल 09 को मुख्यालय पर न रहकर ग्वालियर में रहे । इसीप्रकार अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग संचारण एवं संधारण उपखण्ड भिण्ड के प्रतिवेदन में बताया गया कि श्री सूरत राम सहायक ग्रेड-3 आचार संहिता लागू होने व अवकाश प्रतिबंधित होने के बावजूद दिनांक 6 अप्रेल से 12 अप्रैल तक अवकाश पर रहे। इसप्रकार उनके द्वारा आचार संहिता का उल्लघन किया गया तथा इनके द्वारा अवकाश पर रहने से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। निर्वाचन जैसे, महत्वपूर्ण कार्य मे लापरवाही व उदासनता बरतने के कारण श्री अनिल कमार सोनी एवं श्री सूरतराम  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में श्री सोनी का मुख्यालय जिला पंचायत भिण्ड एवं श्री सूरतराम का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग गोहद में रखा गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: