बुधवार, जुलाई 22, 2009

कलेक्टर द्वारा जिला उद्योग केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण, 7 कर्मचारी अनुपस्थित

कलेक्टर द्वारा जिला उद्योग केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण,  7 कर्मचारी अनुपस्थित

भिण्ड20 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी जैन ने आज जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये 7 कर्मचारियों की दो-दो वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने तथा एल.डब्ल्यू.पी.करने के निर्देश महाप्रबंधक व्यापार केन्द्र को दिये, इसके साथ ही उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड का प्रभार सहायक प्रबंधक श्री प्रभाकर मिश्रा को सौपने के निर्देश दिये। श्री जैन ने के जिला उद्योग केन्द्र के निरीक्षण के दौरान श्री एसएस चौहान, श्री आर.पी.एस बैश, श्री आर.पी.सिंह, श्री नवीनसिंह तौमर, श्री एम.एस.चौहान, श्री मर्दान सिंह, तथा श्री शांतिस्वरूप दीक्षित अनुपस्थित पाये गये। इन सभी कर्मचारियों की एक दिन का अवैतनिक घोषित कर दो-दो वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश दिये उन्होंने जिला व्यापार केन्द्र की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये सहायक प्रबंधक श्री प्रभाकर मिश्रा को जिला उद्योग केन्द्र का प्रभार सौपने के निर्देश भी दिए। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: