बुधवार, अगस्त 05, 2009

7 उपभोक्ता भण्डारों के विरूद्व अपराधिक प्रकरण दर्ज

7 उपभोक्ता भण्डारों के विरूद्व अपराधिक प्रकरण दर्ज

भिण्ड 4 अगस्त 2009

       सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्यवधान पैदा करने वाली 7 उपभोक्ता भण्डारों के खिलाफ आवश्यक बस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत पुलिस थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है।

       कलेक्टर श्री के.सी. जैन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत गरीबों के हिस्सों का राशन और मिट्टी का तेल खाने या कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 7 दुकानों द्वारा लगभग दो-तीन माह से सामग्री का वितरण नही किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी कलेक्टर श्री जैन के निर्देश पर खाद्य विभाग के दल द्वारा उक्त दुकानों की आकस्मिक जॉच की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: