बुधवार, अगस्त 05, 2009

पटवारी चयन के उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु एक और अवसर

पटवारी चयन के उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु एक और अवसर

भिण्ड 4 अगस्त 2009

       पटवारी चयन परीक्षा 2008 के अन्तर्गत चयनित उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण पत्र जमा नही करा सके है उन्हें दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया जिसके तहत उम्मीदवार 10 और 11 अगस्त को कार्यालय भू अभिलेख भिण्ड में जमा कर सकते है दिनांक 12 और 13 अगस्त को परीक्षण हेतु कार्यालय में उपस्थित हो सकते है।

       डिप्टी कलेक्टर श्री अमरेश श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी चयन परीक्षा 2008 में शेष चयनित उम्मीदवार जो किसी कारण बस आज दिनांक तक अपने मूल प्रमाण पत्र जमा नही कर सके है वे चयनित उम्मीदवार अपने सभी प्रमाण पत्र जैसे मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आयु, कम्प्यूटर डिप्लोमा, ओ लेवल सर्टिफिकेट, यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय द्वारा संचालित, पंजीकृत, मान्यता प्राप्त/ सम्बद्व संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डीसीए या कम्प्यूटर में उच्च शिक्षा रोजगार पंजीयन, विकलांगता आदि समस्त प्रमांण पत्रों की छाया प्रतियों के दो-दो सेट एवं व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा पटवारी परीक्षा में बैठने हेतु जारी प्रवेश पत्र मय दो पासपोर्ट साईज के फोटो, व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त अंकसूची राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर दिनांक 10 अगस्त 09 एवं 11 अगस्त 09 तक कार्यालय भू अभिलेख भिण्ड में आवश्यक रूप से जमा करें तथा दिनांक 12 अगस्त 09 एवं 13 अगस्त 09 तक परीक्षण हेतु उपस्थित हो। सभी उम्मीदवारों को एक शपथ पत्र देना है, जिसका नमूना कलेक्टर आफिस (भू अभिलेख शाखा) से प्राप्त किया जा सकता है, या भिण्ड जिले की वेवसाइट पर देखा जा सकता है जिसका यूआरएल  .डण्त्दड्ड.द्र.ढ़दृध्.त्द या .डण्त्दड्ड.दत्ड़.त्द है।

       जॉच में अभिलेख त्रुटिपूर्ण/ असत्य होने पर उनके विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 467 एवं 468 में विहित प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सकेगी तथा उनका चयन स्वत: निरस्त हो जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: