नगर पंचायत लहार में 23 और मेहगांव में 15 मत केन्द्र स्थापित
एक-एक जोनल अधिकारी एवं चिकित्सक नियुक्त
भिण्ड 29 नवम्बर 2009
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि नगर पालिका के मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये नगर पंचायत लहार में 23 एवं मेहगांव में 15 मतदान केन्द्रो पर मतदान होगा।
मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिये एक-एक जोनल अधिकारी बनाए गये है। जोनल अधिकारियों के साथ एक-एक चिकित्सक भी नियुक्त किये गये है। नगर पंचायत लहार में स्थापित मत केन्द्रो के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं कन्या शासकीय विद्यालय, मतदान क्र 2 कषि उ.मा.श. कार्यालय उत्तरी भाग एवं पश्चिमी भाग, मतदान क्र 3 सामुदायिक भवन, क्र 4 शा. मा.वि.भवन क्र1 पूर्वी भाग, क्र 5 शा.क.शा., क्र 6 शा.मा.वि.क्र3 भटपुरा रोड, क्र 7 वद्वावस्था भवन, क्र8 शा.बा.उ.मा.वि.मध्यम भाग, क्र 9 शा.उ.मा.वि.कक्ष क्र8, क्र 10 शा.प्रा.वि.गनेशपुरा, क्र10 क रेन वसेरा, क्र 11 शा.बा.मा.शा.क्र1, क्र 12 ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, क्र 13 एवं 13 क डेनिडा भवन पूर्वी भाग एवं पश्चिमी भाग, क्र 14 एवं 14 क 14 ख शा.बा.उ.मा.वि. पूर्वी, पश्चिमी, मध्य भाग, क्र 15, 15क, 15ख जनपद पंचायत भवन उत्तरी एवं एकीकृत महिला बाल विकास कार्यालय में मतदान केन्द्र बनाए गये है।
इसी तरह नगर पंचायत मेहगांव में मतदान केन्द्र क्र 1 पशु अस्पताल कार्यालय मुरैना रोड मेहगांव, क्र 2 शा.महा.वि.मेहगांव हॉल, क्र 3 एवं 4 शा.बा.उ.मा.वि.दक्षिर्णी एवं उत्तरी भाग, क्र 5 विकास खण्ड कार्यालय मेहगांव, क्र 6 बृहताकार सोसायटी मेहगांव, क्र 7 मार्केटिग सोसायटी मेहगांव, मतदान क्र 8 शा.मा.वि.क्र.1, क्र 9 शा.मा.वि.क्र2, क्र 10 एवं 11 शा.प्रा.वि.पश्चिमी एवं पूर्वी भाग, क्र 12 एवं 13 शा.क.उ.मा.वि.पश्चिमी एवं पूर्वी भाग, क्र 14 शा.प्रा.वि.तिलक शाला मेहगांव, क्र 15 शा.मा.वि.क्र2 अतिरिक्त कक्ष भवन में बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें