सोमवार, नवंबर 30, 2009

नपा अध्यक्ष के लिये 43 विहित मुक्त प्रतीक चिन्ह

नपा अध्यक्ष के लिये 43 विहित मुक्त प्रतीक चिन्ह

      भिण्ड 29 नवम्बर 2009

नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के लिये 43 विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीकों में से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएगें जिसमें नल, चाबी, टेबल पंखा, केला, गुब्बारा, स्लेट, बिजली का स्विच, कांच का गिलास, रेडियों, खम्भे पर टयूब लाईट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीटी, प्रेशर कुकर, टेबल लेंप, बल्लेबाज, मटका, गाडी, बैटरी-टॉच, सूरजमुखी, गेहूं की बाली, सब्जियों की टोकनी, हार, अंगूठी, बैंच, गैस सिलेण्डर, पीपल का पता, हारमोनियम, हस्तचलित पम्प, हाथ चक्की, डबल रोटी, मेज, ब्रीफकेस, मोमबत्तियां, गैस स्टोव, दरवाजा, ब्रुश, बल्ला, जग, वायलिन एवं  बेलन शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: