पार्षदों के लिए 38 विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीक
भिण्ड 29 नवम्बर 2009
जबकि पार्षद पद के लिए केक,कैमरा, गाजर, पतंग, कोट, टेंट, कंघा, छत का पंखा, चारपाई, सिलाई की मशीन, झोपडी, नाव, स्कूटर, जीप, रेल का इंजन, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, कप और प्लेट, बरगद का पेड, लेटर बाक्स (पत्र पेटी), अलमारी, हाकी और गेंद, डीजल पम्प, दो तलवार और एक ढोल, डोली, फलों सहित नारियल का पेड,केची, बाल्टी, कमीज, फ्राक, केतली, कुल्हाडी, लेडी पर्स, भोपू, सेव, फसल काटता हुआ किसान एवं प्रेस शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें