सम्पत्ति विरूपण की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, थाना प्रभारी की गई कार्यवाही की साप्ताहिक जानकारी दे
भिण्ड 23 नवम्बर 2009
प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति विरूपण स्थानीय निवार्चन भिण्ड अमरीश श्रीवास्तव ने जिले के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भिण्ड मेहगांव, गोहद, लहार, मालनपुर एवं अटेर सहित सभी थाना प्रभारियों को प्रेषित पत्र में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिये सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन करने और उल्लघंन होने की दशा में सम्बन्धित व्यक्ति एवं दल के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये की गई कार्यवाही की साप्ताहित जानकारी का पालन प्रतिवेदन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को भेजने पर जोर दिया है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आम निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिये लागू की गई आचार संहिता के तहत मप्र सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत उल्लघंन होने की स्थिति में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें