मंगलवार, नवंबर 24, 2009

जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) की आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) की आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

अजा एवं अन्य पिछडा वर्ग हेत 5-5 और 11 वार्ड अनारक्षित घोषित

भिण्ड 23 नवम्बर 2009

कलेक्टर भिण्ड सुहेल अली द्वारा सोमबार को जिलापंचायत भिण्ड के निर्वाचन क्षेत्र (वार्डो) के सदस्यों के स्थानों के लिये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग तथा सभी प्रवर्ग की महिलाओं के लिये आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न की गई जिसके तहत भिण्ड जिले के 21 निर्वाचन क्षेत्र में से अनुसूचित एवं अन्य पिछडा वर्ग के लिये 5-5 और अनारक्षित सदस्यों के लिए 11 वार्ड आरक्षित किये गये। इनमें से अनुसूचित जाति और अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं के लिए तीन-तीन तथा अनारक्षित महिलाओं के लिये 5 वार्ड आरक्षित किये गये।

अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित वार्डो में से वार्ड क्रमांक 18 एण्डोरी, 20 चितोरा और 21 बडेरा (मौ) महिलाओं के लिये आरक्षित हुये। अन्य पिछडा वर्ग के लिये आरक्षित वार्डो में से वार्ड क्रमांक 5 सुरपुरा, वार्ड क्रमांक 6 जवासा, वार्ड क्रमांक 15 कन्हारी तथा अनारक्षित वर्ग के लिये आरक्षित वार्डो में से वार्ड क्रमांक एक बाराकला, वार्ड क्रमांक 9 मछण्ड, वार्ड क्रमांक 13 सुकाण्ड, वार्ड क्रमांक 14 दोनियापुरा, और वार्ड क्रमांक 17 अमायन आरक्षित किये गये।

जनपद पंचायत भिण्ड के वार्डो के आरक्षण की स्थिति

      जनपद पंचायत भिण्ड के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के लिये सम्पन्न हुई आरक्षण की कार्यवाही के तहत अनुसूचित जाति के लिये पॉच, अन्य पिछडा वर्ग के लिये 6, और अनारक्षित वर्ग के सदस्यो के लिये 14 वार्ड आरक्षित किये गये। अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 4 बाराखुर्द, वार्ड क्रमांक 6 कीरतपुरा और बार्ड क्रमांक 18 डोंगरपुरा आरक्षित हुये।

      अन्य पिछडा वर्ग के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 5 चरथर, वार्ड क्रमांक 8 कचोंगरा, वार्ड क्रमांक 10 विलाब तथा अनारक्षित वर्ग के लिये आरक्षित किये गये वार्डो में से वार्ड क्रमांक 02 बबेडी, वार्ड क्रमांक 09 कनावर, वार्ड क्रमांक 11 ऊमरी, वार्ड क्रमांक 12 सिहुडा, वार्ड क्रमांक 14 डिडी तथा वार्ड क्रमांक 22 कोट आरक्षित हुये।

    जनपद पंचायत अटेर के वार्डो के आरक्षण की स्थिति

      जनपद पंचायत अटेर के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के लिये सम्पन्न हुई आरक्षण की कार्यवाही के तहत अनुसूचित जाति के लिये 4, अन्य पिछडा वर्ग के लिये 6, और अनारक्षित वर्ग के सदस्यो के लिये 15 वार्ड आरक्षित किये गये। अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 14 परा, वार्ड क्रमांक 24 जारी आरक्षित हुये।

      अन्य पिछडा वर्ग के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 01उदोतगढ, वार्ड क्रमांक 12बडापुरा, वार्ड क्रमांक 23 लावन तथा अनारक्षित वर्ग के लिये आरक्षित किये गये वार्डो में से वार्ड क्रमांक 04अटेर, वार्ड क्रमांक 05 निवारी, वार्ड क्रमांक 10मधैयापुरा, वार्ड क्रमांक 16मसूरी, वार्ड क्रमांक 17 सिमराव तथा वार्ड क्रमांक 19 पावई वार्ड क्रमांक 20 गोअरखुर्द और वार्ड 22 जौरी ब्राम्हण आरक्षित हुये।

जनपद पंचायत मेहगांव के वार्डो के आरक्षण की स्थिति

      जनपद पंचायत मेहगांव के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के लिये सम्पन्न हुई आरक्षण की कार्यवाही के तहत अनुसूचित जाति के लिये 05, अन्य पिछडा वर्ग के लिये 06, और अनारक्षित वर्ग के सदस्यो के लिये 14 वार्ड आरक्षित किये गये। अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 09सौधा, वार्ड क्रमांक 13 गाता और वार्ड क्रमांक 15 गिजुर्रा आरक्षित हुये।

      अन्य पिछडा वर्ग के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 05सिकरौदा, वार्ड क्रमांक 11 नुन्हड, वार्ड क्रमांक 17 गोअरा तथा अनारक्षित वर्ग के लिये आरक्षित किये गये वार्डो में से वार्ड क्रमांक 01 सुकाण्ड, वार्ड क्रमांक 02कुटरोली वार्ड क्रमांक 03पचैरा(गोरमी), वार्ड क्रमांक 6लावन, वार्ड क्रमांक 16कनाथर तथा वार्ड क्रमांक 18 बरासों तथा  वार्ड क्रमांक 22 बिरगवां आरक्षित हुये।

जनपद पंचायत गोहद के वार्डो के आरक्षण की स्थिति

      जनपद पंचायत गोहद के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के लिये सम्पन्न हुई आरक्षण की कार्यवाही के तहत अनुसूचित जाति के लिये 07, अन्य पिछडा वर्ग के लिये 06, और अनारक्षित वर्ग के सदस्यो के लिये 12 वार्ड आरक्षित किये गये। अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 08 मालनपुर, वार्ड क्रमांक 11 ऐचाया, वार्ड क्रमांक 15 कठुवांगुर्जर, और वार्ड क्रमांक 23 घमूरी आरक्षित हुये।

      अन्य पिछडा वर्ग के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 05 बारा, वार्ड क्रमांक 12 बिरखडी, तथा वार्ड क्रमांक 18 निवरोल अनारक्षित वर्ग के लिये आरक्षित किये गये वार्डो में से वार्ड क्रमांक 03खनेता, वार्ड क्रमांक 06 एडोरी, वार्ड क्रमांक 09टुडीला, वार्ड क्रमांक 10सर्वा, वार्ड क्रमांक 13 खितौली, तथा वार्ड क्रमांक 25 रतवा अरक्षित हुये।

जनपद पंचायत रौन के वार्डो के आरक्षण की स्थिति

      जनपद पंचायत रौन के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के लिये सम्पन्न हुई आरक्षण की कार्यवाही के तहत अनुसूचित जाति के लिये 4, अन्य पिछडा वर्ग के लिये 05, और अनारक्षित वर्ग के सदस्यो के लिये 10 वार्ड आरक्षित किये गये। अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 03 मूरतपुरा, वार्ड क्रमांक 16मोरखी आरक्षित हुये।

      अन्य पिछडा वर्ग के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 04इदुर्खी, वार्ड क्रमांक 05अचलपुरा, वार्ड क्रमांक 17 महदवा, तथा अनारक्षित वर्ग के लिये आरक्षित किये गये वार्डो में से वार्ड क्रमांक 02लारोल, वार्ड क्रमांक 05 ररूआ, वार्ड क्रमांक 06 बिरखडी, वार्ड क्रमांक 10 परसाला, वार्ड क्रमांक 11मेहदा आरक्षित हुये।

जनपद पंचायत लहार के वार्डो के आरक्षण की स्थिति

      जनपद पंचायत लहार के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के लिये सम्पन्न हुई आरक्षण की कार्यवाही के तहत अनुसूचित जाति के लिये 6, अन्य पिछडा वर्ग के लिये 6, और अनारक्षित वर्ग के सदस्यो के लिये 13 वार्ड आरक्षित किये गये। अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 12 जमुहा, वार्ड क्रमांक 20अरूसी, और बार्ड क्रमांक 23 जाखोली आरक्षित हुये।

      अन्य पिछडा वर्ग के लिये आरक्षित वार्डो में से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 04लपवाहा, वार्ड क्रमांक 08लालपुरा, वार्ड क्रमांक 10असवार तथा अनारक्षित वर्ग के लिये आरक्षित किये गये वार्डो में से वार्ड क्रमांक 03ररी सिकारपुरा, वार्ड क्रमांक 07रहावली उवारी, वार्ड क्रमांक 13 पृथ्वीपुरा, वार्ड क्रमांक 15टोला, वार्ड क्रमांक 17 देवरी कला, वार्ड क्रमांक 21 बरथरा,और  वार्ड क्रमांक 25 बिजपुर आरक्षित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: