बुधवार, नवंबर 04, 2009

म.प्र. स्थापना सप्ताह में पंचायतों में समग्र स्वच्छता अभियान शुरू

म.प्र. स्थापना सप्ताह में पंचायतों में समग्र स्वच्छता अभियान शुरू

कलापथक दल, मजिशियन द्वारा प्रस्तुती से हो रहे है ग्रामीण क्षेत्र में शुरू

भिण्ड 3 नवम्बर 2009

      प्रभारी अधिकारी समग्र स्वच्छता अभियान जिला पंचायत भिण्ड ने बताया कि म.प्र.स्थापना सप्ताह को भिण्ड जिले के  के ग्रामीण अंचलों में समग्र स्वच्छता अभियान की गतिविधियॉ शुरू कर दी गई है सप्ताह के दौरान ग्रामीणों को समग्र स्वच्छता अभियान के साथ साथ शौचालय विपणन के लिऐ ऐसी जागरूकत किया जा रहा है।

      राज्य शासन स्थापना सप्ताह के अवसर पर समग्र स्वच्छता अभियान के प्रचार प्रसार एवं ग्रामीण जनता को शौचालय बनाने के लिये प्रेरित करने हेत सात दिवसीय कार्य योजना बनाई गई है। जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाराकलां, अकाह, कीरतपुरा, चन्दूपुरा, रौन, मछण्ड, जैतपुरा मढी, चांदोख, ररी शिकारपुरा, छिदी, असवार, मुरावली, अटेर, सुरपुरा, जौरी कोतवाल, प्रतापपुरा, सिरसौदा, रायतपुरा, इटायली मौ, झांकरी, मानहड, सोनी, महाराजपुरा में कलापथक दल एवं भोपाल से मैजेशियन द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से ग्रामीण जनता को समग्र स्वच्छता अभियान एवं शौचालय निर्माण के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: