रविवार, दिसंबर 13, 2009

प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार प्रकट

प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार प्रकट

भिण्ड 12 दिसम्बर 2009

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली एवं पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर ने नगरपालिका आम निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए दिए गये सक्रिय सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में राजनैतिक दलों,अभ्यर्थियों, मीडिया प्रतिनिधियों, आम नागरिकों सहित कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए गये राजस्व एवं पुलिस महकमे के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा दिए गए सक्रिय सहयोग के चलते भिण्ड जिले में प्रथम चरण में 6 नगरीय निकायों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुये है। आपने आशा प्रकट की है कि 14 दिसम्बर को 5 नगरीय निकायों के लिए द्वितीय चरण में होने वाली   मतदान प्रक्रिया को भी सभी के सक्रिय सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में मदद मिलेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: