रविवार, जनवरी 24, 2010

पहचान के लिए 23 दस्तावेज मान्य

पहचान के लिए 23 दस्तावेज मान्य

भिण्ड 23 जनवरी 2010

       पंचायत आम चुनाव के लिये मतदाताओं की पहचान के लिये नरेगा जाब कार्ड सहित 23 पहचान दस्तावेज को मान्य किये गये है। जिसमें मतदाता पहचान पत्र मतदाता पहचान पत्र, भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, पीला राशन कार्ड (काम के बदले अनाज योजनान्तर्गत जारी), नीला राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे हितग्राहियों हेतु जारी, राशनकार्ड, बैंक/किसान, डाकघर पासबुक, शस्त्र लायसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण पत्र, निराक्षित प्रमाण पत्र, तेदूपत्ता संग्रहक पहचान पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएनकार्ड), राज्य/ केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा/अजजा/ अन्य पिछडा वर्ग/ अधिवासी प्रमाण पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक,पेंशन बुक/ पेंशन अदायगी आदेश/ भूतपूर्व सैनिक विधवा/ आश्रित प्रमाण पत्र, रेल्वे पहचान तथा स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: