रविवार, जनवरी 24, 2010

तृतीय चरण में भिण्ड एवं अटेर के 593 केन्द्रों पर आज मतदान

तृतीय चरण में भिण्ड एवं अटेर के 593 केन्द्रों पर आज मतदान , 305 पंच 147 सरपंच, 49 जनपद पंचायत तथा

जिला पंचायत के 7 सदस्यों चुने जाएगें  261276 मतदाता करेगें मतदान

भिण्ड 23 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण में भिण्ड एवं अटेर ब्लॉक के 593 मतदान केन्द्रों पर रविवार 24 जनवरी को होने वाले मतदान में 508 पदो के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान में 2171 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला होगा। तृतीय चरण में 261276 मतदाता मतदान करेगें। इसमें विकास खण्ड अटेर के 136546 और भिण्ड के 124730 मतदाता शामिल है। अटेर के 337 और भिण्ड के 256 मतदान केन्द्रों पर जिला पंचायत के 7, जनपद पंचायत के 49,सरपंच के 147 तथा पंच पद के 305 पदो के लिए प्रात:8 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। अटेर एवं भिण्ड में 15 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा 40 जोनल अधिकारियों के अलावा थाना क्षेत्र वार 6 राजस्व अधिकारियों को कार्यपालिक दण्डाधिकारी का दायित्व सौपा गया है।

बाधा पहुंचाने वाले जाएगें जेल, पर्याप्त सुरक्षा के बीच होगा मतदान

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये है। मतदान केन्द्र में बाधा पहुचाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्यवाही की जाकर उन्हें जेल पहुंचाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारियों के पास रखी गई लाल किताब में मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वाले तत्वों के नाम दर्ज किये जाएगे। चुनाव में गडबडी करने वाले

 

कोई टिप्पणी नहीं: