रविवार, जनवरी 24, 2010

असामाजिक तत्व बख्शे नही जाएगें

असामाजिक तत्व बख्शे नही जाएगें

भिण्ड 23 जनवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण में भिण्ड एवं अटेर विकास खण्ड में होने वाले मतदान को सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। चुनाव में गडबडी करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नही जाएगा। मतदान में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा। और ऐसे तत्वों की केशहिस्ट्री खुलेगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर बंदूकधारी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेगें। मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के अलावा अन्य व्यक्तियों को 100 मीटर के दायरे में खडा नही रहने दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड ने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने और किसी भी घटना के संबंध में फैलाई जाने वाले अफवाओं से दूर रहने की अपील की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: