गुरुवार, मार्च 04, 2010

6 शिक्षक हुये निलंबित 13 को कारण बताओं नोटिस जारी

6 शिक्षक हुये निलंबित 13 को कारण बताओं नोटिस जारी

भिण्ड 4 मार्च 2010

       4 मार्च को शुरू हुई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड छोटे सिंह द्वारा 6 शिक्षकों को दायित्व निर्वाहन में शिथिलिता बरतने तथा परीक्षा केन्द्रों में नकल में मदद करने सहित नकल रोकने में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबित शिक्षकों में बाराखुर्द माध्यमिक शाला भिण्ड के अध्यापक रामनरेश श्रीवास्तव, हिम्मतपुरा अटेर प्राथमिक शाला के संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 गजेन्द्र सिंह, जसरतपुरा गोहद माध्यमिक शाला के अध्यापक मुकेश, कहरोली गोहद की ईजीएस शाला की श्रीमती सुमित्रा गोयल, पतोखरी का पुरा गोहद के अध्यापक मदनगोपाल शर्मा तथा नागोरी गोहद की माध्यमिक शाला के संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 के अनिल शर्मा शामिल है।

       हाईस्कूल परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा दायित्व निर्वाहन में शिथिलिता बरतने एवं कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर 13 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें हाईस्कूल प्रतापपुरा अटेर के प्राचार्य वी.डी चौरसिया और हाईस्कूल उदोतगढ अटेर के प्राचार्य पौधीराम बघेल शामिल है।

इसके अलावा देवसिंह पौरसिया सहायक शिक्षक लावन अटेर, रामजीत जयन्त गुरूजी ईजीएस गेंदालाल का पुरा अटेर, रामप्रकाश शाक्य रहला भिण्ड, वीरेन्द्र सिंह माध्यमिक विद्यालय डगर मेहगांव, जगदीश सिंह विमल प्राथमिक शाला मुडिया खेडा अटेर, श्रीमती रश्मि समाधिया सहायक अध्यापक ईजीएस शंकर नगर भिण्ड, रामनरेश जयसवाल सहायक अध्यापक जौरी कौतवाल अटेर, राजेश शर्मा अध्यापक माध्यमिक विद्यालय प्रताप पुरा अटेर, रूपेन्द्र सिंह भदौरिया  सहायक शिक्षक माध्यमिक शाला आसोन अटेर, पंकज जयंत वरिष्ठ अध्यापक हाईस्कल मनेपुरा और राजवीर सिंह गुर्जर अध्यापक हाईस्कल अटेर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: