गुरुवार, मार्च 04, 2010

फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित

फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित

भिण्ड 4 मार्च 2010

       भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2010 के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए किये जाने वाले कार्यो का कार्यक्रम एवं समय सीमा निर्धारित की गई है आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा 2009 के समय उपयोगिता फोटो निर्वाचक नामावली एवं फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अपडेशन हेतु साफ्टवेयर की सुरक्षित कांपी रखने का काम 6 फरवरी से 20 फरवरी 2010 राज्य स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान फोटो निर्वाचक नामावली के डाटा एवं सूचियों के अपडेशन हेतु साफ्टवेयर को यूनीकोड फोन्ट के अनुसार संशोधित सोफ्टवेयर का कार्य 30 दिवस में राज्य स्तर पर करने के निर्देश दिये गये है। हिन्दी फोन्ट को अंग्रेजी फोन्ट में कन्वर्सन हेतु सॉफ्टवेयर बनाने का काम राज्य स्तर पर 5 मार्च से 14 मार्च 2010 तक पूर्ण किया जायेगा। हिन्दी फोन्ट से अंग्रेजी फोन्ट में कन्वर्सन की कार्यवाही 15 मार्च से 25 मार्च 2010 तक नवीन चयनित वेण्डर द्वारा की जायेगी। डाटा में मतदाता के विवरण के समक्ष फोटो को समाहित करने हेतु साफ्टवेयर बनाने का काम राज्य स्तर पर किया जायेगा। डाटा में मतदाता के विवरण के समक्ष फोटो को समाहित करने की कार्यवाही नवीन चयनित वेण्डर द्वारा 25 मार्च से 13 अप्रैल 2010 तक की जायेगी। प्रारूप प्रकाशन हेतु एकीकरण की कार्यवाही कर वर्किग कांपी तैयार करने का काम नवीन चयनित वेण्डर द्वारा 14 अप्रैल से 3 मई 2010 तक की जायेगी। एकीकरण उपरांत तैयार नवीन वर्किग कांपी का मुद्रण जिला द्वारा जिला स्तरपर चयनित प्रिंटिग वेण्डर से 4 मई से 5 जून 2010 को किया जायेगा। वर्किग कांपी को संबंधित बीएलओ,बीएलए को जांच के लिए देने का काम 6 मई से 7 मई 2010 तक किया जायेगा। बीएलओ द्वारा वर्किग कांपी की घर-घर जाकर जांच कराने की कार्यवाही 7 मई से 5 जून 2010 तक की जायेगी। जांच उपरांत डाटा में आवश्यक संशोधन करने एवं त्रुटीरहित फोटो मतदाता सूची तैयार करने की कार्यवाही 7 जून से 6 जुलाई 2010 तक नवीन चयनित वेण्डर द्वारा की जायेगी। प्रारूप प्रकाशन हेतु निर्धारित मात्रा में मुद्रण करने का काम 7 जुलाई से 16 जुलाई 2010 तक जिले द्वारा जिले के चयनित प्रिंटिग वेण्डर से कराया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: