मंगलवार, जुलाई 20, 2010

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यवाही आज से दावे एवं आपत्ति के आवेदन 4 अगस्त तक

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यवाही आज से दावे एवं आपत्ति के आवेदन 4 अगस्त तक

दावे प्राप्ति हेतु लगेंगे विशेष शिविर

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भिण्ड जिले में फोटो निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य 20 जुलाई से शुरू होकर 15 सितम्बर तक जारी रहेगा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को निर्वाचक नामावली प्रारूप प्रकाशित होगा। इसीदिन से 4 अगस्त तक दावे एवं आपत्ति प्राप्त किये जाएगे। 25 जुलाई रविवार से एक अगस्त तक नियत स्थानों पर दावे एवं आपत्ति प्राप्त करने हेतु विशेष शिविर संचालित होगें। फोटो ग्राफी से शेष रहे एवं नवीन मतदाताओं की फोटो ग्राफी का कार्य 20 जुलाई से 7 अगस्त तक होगी दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 16 अगस्त तक होगा 17 अगस्त से 10 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियों के आधार पर नाम जोडने, निरस्त करने एवं संशोधन फोटो ग्राफ्स को डाटावेस में सम्मिलित करने के उपरांत पूरक सूचियों के मुद्रण की कार्यवाही की जाएगी। फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन बुधवार 15 सितम्बर को होगा। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: