मंगलवार, जुलाई 20, 2010

पोषण पुनर्वास में लहार अव्वल कलेक्टर ने की समीक्षा

पोषण पुनर्वास में लहार अव्वल कलेक्टर ने की समीक्षा

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन द्वारा भिण्ड जिले के कुपोषित बच्चों को पोषित बनाने के लिए की जा रही गतिविधियों की सतत समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर द्वारा जिले के कुपोषण पुनर्वास केन्द्रों में पोषित बनाने के लिए शुरू की गई दो साप्ताहिक समीक्षा में अनुविभाग लहार में पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपलब्ध वेड संख्या के विरूद्व भर्ती कराये गये बच्चों की संख्या 100 फीसदी रही है। इस हेतु अनुविभागीय राजस्व अधिकारी रिंकेश बैश्य को कलेक्टर द्वारा बधाई देते हुये इस उपलब्धि को सतत बनाये रखने पर जोर दिया गया है। जबकि जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड, अटेर एवं मेहगांव को साप्ताहिक समीक्षा में वेट संख्या के विरूद्व भर्ती बच्चों की संख्या की प्रगति न्यूनतम होने से प्रगति लाने के लिए कडे निर्देश दिये गये है तथा इस संबंध में विशेष प्रयास करने पर जोर दिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: