मंगलवार, जुलाई 20, 2010

64 सेवा सहकारी समितियों को नोटिस , खाद का उठाव नही करने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

64 सेवा सहकारी समितियों को नोटि, खाद का उठाव नही करने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

भिण्ड 19 जुलाई 2010

        कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन द्वारा सोमबार को  खाद उठाव की समीक्षा बैठक में पाया गया कि भिण्ड जिले की 168 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में से 64 संस्थाओं के समिति प्रबंधकों ने दिये गये लक्ष्य एवं पखवाडे की मांग के अनुसार खाद का उठाव नही किया गया । जिसके चलते कलेक्टर ने  इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुये संबंधित सहकारी संमितियों के विरूद्व कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।

       ऐसी संस्थाएं जिनके समिति प्रबंधकों ने जिले की खाद का रिलीज ऑडर जारी होने के  बाद भी खाद का उठाव नही किया है। उनमें सेवा सहकारी संस्था जेतपुरामडी, पिडौरा, खेरिया सिंन्ध, लहारा, मेहरा, चरथर, बाराकला, नुन्हाटा, अचलपुरा, मिहोना, काथा, दबोहा, मिहोनी, परा, पुर, बरथरा, चम्हेडी, पिपरसाना, बिरखडी, पाली शामिल है।  इसके अतिरिक्त ऐसी संस्थाएं जिनके द्वारा रिलीज ऑडर भी नही कटवाये गये और न ही खाद का उठाव किया गया है उनके नाम सेवा सहकारी संस्था लपवाहा, बिजौरा, मडोरी, केशवगड, लहरोली, बिलाव, किन्नोठा, पुलावली, बरौआ, नरोल, मुरावली, अमहा, जाखोली, टीकरी कला, भारोली खुर्द, नहारा, हीरालाल का पुरा, अकोडा, मीसा, लहचूरा, मेहगांव, गितौर, बरहद, धनौली, सायना, बिरगवां, पचेरा, पडकोली, बरासो, अजनौधा, सौधा, गिजोरा, बबेडी, दीनपुरा, जवासा, एतहार, एनो, एण्डोरी, सुहांस, नयागांव, खरिका, टेहनुगर, ऊमरी एवं कोट इन संस्थाओं के समिति प्रबंधकों को शाखा प्रबंधकों के माध्यम से नोटिस भेजकर उनका जबाव 26 जुलाई तक जबाव देने के निर्देश जारी किये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: