मंगलवार, जुलाई 20, 2010

इंदिरा आवास की प्रथम किश्त जारी , हितग्राहियों के खाते में 9.45 लाख रूपये की राशि जमा

इंदिरा आवास की प्रथम किश्त जारी , हितग्राहियों के खाते में 9.45 लाख रूपये की राशि जमा

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       जिला पंचायत भिण्ड द्वारा जनपद पंचायत रौन के 42 हितग्राहियों के बैंक खाते में इदिरा आवास योजना की प्रथम किश्त के रूप में 9 लाख 45 हजार की राशि जमा कराई गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी भिण्ड ने बताया कि लाभान्वित हितग्राहियों में सियाराम, घसीटे जादौन,जयनारायण, नारायण दास, संतोष सिंह, फूसूरामसहाय, बहादुर रामचरण, रामखिलोनो, दुआवाज, मिसुरी खां, रामशंकर, गंगाराम, श्रीमती सुधनी देवी, श्रीमती छोटीबाई, श्रीमती लोंगश्री, राजबहादुर, मेहबूब, रायसिंह, सियाराम, हजूरी, रबुदे, प्रेमबाबू, बच्चू, रमेश, भोपे, चेतराम, रामकुमार, जालिम,मम्मू, रामसनेही, गनपत, श्रीमती शिवकुमारी, श्रीमती बेबा, रामकुमार, रामप्रकाश, रामधनी, नन्नेखां, श्रीमती मुन्नीबाई, कप्तान, जुलाहल, ईशव खॉ और मनफूल को प्रथम किश्त के रूप में 22 हजार  500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। लाभान्वितों में अनुसूचित जाति के 28 तथा अन्य वर्ग के 14 हितग्राही शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: