बुधवार, अगस्त 18, 2010

विकास प्रदर्शनी से लाभान्वित हुये नगर वासी अनेक लोगों ने जानी लाभकारी योजनाएं

विकास प्रदर्शनी से लाभान्वित हुये नगर वासी अनेक लोगों ने जानी लाभकारी योजनाएं

भिण्ड 17 अगस्त 2010

       जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 63 वीं वर्षगांठ पर लश्कर रोड भिण्ड नगर पालिका के पास लगी विकास प्रदर्शनी से शहर के अनेक लोग लाभान्वित हुये है। प्रदर्शनी को निहारने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। प्रदर्शनी को कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुन सिंह डाबर सहित अनेक मीडिया प्रतिनिधियों ने निहारा। अनेक लोगों ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्यक्ष रूप से जाना, समझा और प्रचार साहित्य प्राप्त किया। एक दिवसीय विकास प्रदर्शनी में बताया गया कि अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत प्रदेश में 60 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे है। उन्हे तीन रूपये किलो गेहूं और साढे चार रूपये किलो की दर से मिलने वाले चावल मिल रहा है। आओ बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत,ग्राम को स्वच्छ रखने, जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत, शहरों में संस्थागत प्रस्रव में 72 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में हुई 40 प्रतिशत वृद्वि को अनेक लोगों ने निहारा।

       इसीतरह दीनयाल उपचार योजना में 14 लाख से अधिक मरीजों को नि:शुल्क उपचार का लाभ मिलने म.प्र. निर्माण के लिए स्वास्थ, स्वच्छता, शिक्षा,नशा मुक्ति,  ार्यावरण  और जल संरक्षण  के  लिए सक्रिय भागीदारी निभाने, भूमिगत जल के गिरते स्तर को बढाने के लिए जलाभिषेक अभियान तथा नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने, मुख्यमंत्री मजदूर योजना में अब तक हुये 14 लाख मजदूर श्रमिकों के पंजीयन, मृतक श्रमिक के परिवार को एक लाख रूपये की सहायता, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 38 लाख परिवारों को मिले 1600 करोड तथा मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभान्वित परिवारों की जानकारी का प्रदर्शन किया गया। इसी तरह सर्व शिक्षा अभियान, स्कूल चले हम, प्रदेश में उद्योगों का बदलता परिदृश्य, म.प्र. को स्वर्णिम बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नागरिकों से आव्हान और प्रदेश के प्रत्येक संभाग में एक हजार आदिवासियों को मिलेगे पट्टे तथा 2005 तक काबिज आदिवासियों को वन अधिकार अधिनियम के तहत दिये गये पट्टे, अपने घर परिवार को स्वच्छ रखने, नशे से दूर रहने, स्वस्थ रहने के लिए घरों के आसपास की साफ सफाई, लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक लाभान्वित हो चुकी 4 लाख बालिकाओं, प्रदेश में वर्ष 2013 तक प्रत्येक गांव को पक्की सडकों से जोडने तथा बीते 6 वर्षो में प्रदेश में बनी लगभग 60 हजार किमी नवीन सडके, प्रदेश में हरियाली बनाए रखने नागरिकों से एक-एक पौधा लगाने, अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत 25 हजार पदों पर की गई नियुक्ति, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए निर्मित कराये गये 1379 छात्रावास, प्रदेश में गोवध पर लगाये गये प्रतिबंध समाधान ऑन लाईन जैसे प्रयास से बढ रहे जन विश्वास, नागरिकों के अब तक निराकृत हो चुके एक लाख 83 हजार प्रकरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सरकारी खर्च पर एक लाख से अधिक कन्याओं के सम्पन्न हुये विवाह, बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए लागू की गई नि:शुल्क सायकिल एवं गणवेश तथा नि:शुल्क पाठयपुस्तक योजना से लाभान्वित छात्र छात्राओं, खेती को लाभ का धंन्धा बनाने के लिए तीन प्रतिशत की दर से सहकारिता ऋण उपलब्ध करानेकी छाया प्रदर्शनी को नागरिकों ने उत्साह से निहारा और अपनी जिज्ञासाओं के संबंध में प्रश्न पूछे तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार साहित्य प्राप्त किये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: