बुधवार, अगस्त 18, 2010

कटे होठ एवं तालू का नि:शुल्क उपचार सभी जांच होगी नि:शुल्क, मुफ्त मिलेगी दवा

कटे होठ एवं तालू का नि:शुल्क उपचार सभी जांच होगी नि:शुल्क, मुफ्त मिलेगी दवा

वर्ष भर होता है नि:शुल्क आपरेशन

भिण्ड 17 अगस्त 2010

       सीएचएल अपोलो हॉस्पीटल इन्दौर द्वारा कटे होठ,कटे मसूडे एवं तालू के आपरेशन नि:शुल्क किये जा रहे है। उक्त संस्था विगत चार वर्षो से कटे होठ,कटे मसूडे एवं तालू से पीडित बच्चों के नियमित आपरेशन में सतत रूप से जुटी है। यदि कटे होठ,तालू या मसूडे का पूर्व ऑपरेशन हो चुका है और कोई त्रुटि रह गई है तो उसका भी नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। संस्था द्वारा चार वर्षो में लगभग 2 हजार रोगियों को अब तक लाभान्वित किया गया है।

       चिकित्सालय के डायरेक्टर एवं कन्सलटेल सर्जन डा जयदीप चौहान ने बताया कि चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले मरीज का अस्पताल में रहना, खाना,पीना सभी प्रकार की जांच ऑपरेशन एवं दवाईयाँ नि:शुल्क होती है। उनके चिकित्सालय में कटे होठ एवं तालू का उपचार प्रत्येक दिन किया जाता है। भिण्ड जिले के जन्म से कटे होठ, कटे मसूडे एवं तालू रोग से पीडित बच्चें के माता पिता से नि:शुल्क उपचार योजना का लाभ लेने की अपील की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए रोगी बच्चें एवं उनके परिजन को सीएचएल अपोलो अस्पताल इन्दौर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए रोगी के परिजन डा जयदीप सिंह चौहान के मोबाईल क्रमांक 9300001455 पर सम्पर्क कर सकते है। इसीतरह लेडलाईन दूरभाष क्रमांक 0731-4072550 और फैक्स क्रमांक 0731-2549095 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।

       चिकित्सालय में उपलब्ध 24 घण्टे हेल्पलाईन पर भी सम्पर्क किया जा सकेगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 0731-2547676 नम्बर है। ईमेल- त्दढदृऋड़ण्थ्ण्दृद्मद्रत्द्यठ्ठथ्द्म.ड़दृ_ और बेवसाईट  .ड़ण्थ्ण्दृद्मद्रत्द्यठ्ठथ्द्म.ड़दृ_ पर सम्पर्क किया जा सकेगा। जिले के इच्छुक माता पिता एवं अभिभावक जो उक्त योजना का लाभ लेना चाहते है वे 07534-245555 और 245655 नम्बर पर रोगी का नाम, पिता का नाम , ग्राम पंचायत एव नगर का नाम सम्पर्क पता एवं मोबाईल या दूरभाष क्रमांक की जानकारी दे सकेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: