रविवार, सितंबर 13, 2009

मतगणना 14 सितम्बर को , मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

मतगणना 14 सितम्बर को , मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

मतगणना स्थल पर मोबाईल, पान,बीडी,सिगरेट प्रतिबंधित रहेगा

भिण्ड 12 सितम्बर 2009

      भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गोहद विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना 14 सितम्बर को प्रात:8 बजे से कलेक्ट्रेट के रिकार्ड रूम कक्ष में प्रारंभ होगी। मतगणना में लगाये गये मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिया गया। मतगणना स्थल पर मोबाईल, पान, बीडी, सिगरेट, गुटका या अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाना प्रतिबंधित होगा। बैठक में एडीएम श्री छोटेसिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल चांदिल, एसडीएम गोहद श्री माथुर, एसडीएम अटेर श्री अमरीश श्रीवास्तव सहित मतगणना कर्मी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना निर्धारित समय अनुसार प्रात:8 बजे से प्रारंभ होगी। प्रारंभ में ड़ाक मत पत्रों की गणना की जावेगी। ड़ाक मत 14 सितम्बर को प्रात:7 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। मतगणना कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर स्थित रिकार्ड रूम के हाल में की जावेगी। मतगणना हेतु 14 टेबिल लगाई जावेगी। इसके अलावा रिटर्निग आफीसर व सहायक रिटर्निग आफीसर की दो टेबिल और लगाई जावेगी। एक टेबिल पर तीन कर्मचारी मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा अतिरिक्त मतगणना अधिकारी नियुक्त किये गये है। प्रत्येक टेबिल पर एक मतगणना एजेन्ट रहेगा। मतगणना कार्य में 14 राउण्ड होगें तथा अंतिम 15 वें राउण्ड में 12 मशीनों पर गणना की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: