शुक्रवार, नवंबर 20, 2009

9 विक्रेताओं के बीज लायसेंस निलंबित

9 विक्रेताओं के बीज लायसेंस निलंबित

भिण्ड 19 नवम्बर 2009

      उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि जिले के 9 बीज विक्रेताओं के लायसेंस बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत निलंबित किये गये है। उन्होंने बताया कि बीज विक्रेता द्वारा किसानों को अमानत स्तर के बीज विक्रय किये जाने की शिकायत मिलने पर बीज के नमूने जांच हेतु परीक्षण प्रयोग शाला भेजे गये जहां अमानत स्तर के नमूने पाये जाने के कारण बीज विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित किये गये है। जिसके तहत मैसर्स महाकाल कृषि सेवा केन्द्र लश्कर रोड भिण्ड, शर्मा कृषि सेवा केन्द्र भारोली रोड भिण्ड, सतीकृपा एग्रो एजेन्सी गोहद चौराहा गोहद, किसान सेवा केन्द्र गोहद चौराहा, पटेल बीज भण्डार गोहद, विवेक बीज भण्डार गोहद, देहाती बीज भण्डार रौन, कुशवाह बीज भण्डार रौन तथा राधारानी बीज भण्डार लहार के बीज लायसेंस निलंबित किये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: