शुक्रवार, नवंबर 20, 2009

नगरीय निकाय सम्पन्न कराने अधिकारियों को सौपे गये दायित्व

नगरीय निकाय सम्पन्न कराने अधिकारियों को सौपे गये दायित्व

भिण्ड 19 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2009 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों को दायित्व सौपे है। जिसके तहत एडीएम छोटे सिंह कानून व्यवस्था एवं यातायात तथा परिवहन कम्युनिकेशन प्लान और वलनरेविलिटी मैपिंग, डिप्टी कलेक्टर एके चांदिल मतदान दल गठन वीडियों ग्राफी,अस्त्र शस्त्र एवं प्रतिदण्डात्मक कार्यवाही, मतदान दल गठन का दायित्व देखेंगें। डिप्टी कलेक्टर एसएल सोनी प्रेक्षकों, नियंत्रण कक्ष, जिला कोषालय अधिकारी वायएस भदौरिया मतपत्रों की छपाई एवं मतपेटियों की तैयारी, स्ट्रांग रूम, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अटेर अमरीश श्रीवास्तव सम्पत्ति विरूपण, कोलाहल नियंत्रण, आदर्श आचार सहिता, मतदान सामग्री की तैयार एवं उनका वितरण तथा शिकायत संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेगें। संभागीय लेखा अधिकारी जल संसाधान मानदेय वितरण, उप संचालक जनसम्पर्क सुनील सिलावट निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के समाचारों का प्रकाशन का दायित्व देखेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: