शुक्रवार, नवंबर 27, 2009

नामांकन पत्रों की जांच आज

नामांकन पत्रों की जांच आज

भिण्ड 26 नवम्बर 2009

      नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिये 26 नवम्बर तक नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में जमा कराये गये अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच 27 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक होगी। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा का कारण संबंधित नगर पालिका  के रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों द्वारा की जाएगी। आम निर्वाचन हेतु भिण्ड जिले की नगर पालिका भिण्ड एवं गोहद सहित 9 नगर पंचायतों मेहगांव, लहार, आलमपुर, दबोह, मिहोना, अकोडा, फूफ, गोरमी, और मौ हेतु नामांकन जमा कराए गए। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी सोमबार 30 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक होगी। तत्पश्चात निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्हों के आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम चरण के मतदान के लिये शुक्रवार 11 दिसम्बर और द्वितीय चरण के मतदान के लिये सोमबार 14 दिसम्बर की तिथि तय की गई है।  आवश्यक होने पर प्रात:8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। प्रथम चरण में डाले गये मतों की गिनती एवं परिणाम की घोषणा मंगलवार 15 दिसम्बर तथा द्वितीय चरण में डाले गये मतों की गिनती एवं परिणामों की घोषणा गुरूवार 17 दिसम्बर को प्रात:9 बजे से होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: