बुधवार, दिसंबर 09, 2009

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न 1531 मतदान कर्मी हुए प्रशिक्षित

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न 1531 मतदान कर्मी हुए प्रशिक्षित

भिण्ड 8 दिसम्बर 2009

      नगर पालिका आम निर्वाचन 09 के लिए प्रथम चरण में 11 दिसम्बर  और द्वितीय चरण में 14 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारियों एवे मतदान दल क्रमांक एक दो तीन के कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण गत दिवस में सम्पन्न हुआ जिसमें भिण्ड स्थित एमजेएस कालेज में 706, लहार के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 372, गोहद के शासकी बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 196 तथा मेहगांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 157 सहित 1531 कर्मचारियों को निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन अधिकारियों को मतदान दिवस पर विशेष ध्यान देने योग्य बाते मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान केन्द्र की व्यवस्था करने मतदान अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन, मतदान दिवस पर मतदान के पूर्व की तैयारियॉ करने, सूचनाओं का प्रदर्शन करने, मत पेटियां तैयार करने, एक मतपेटी भरजाने पर दूसरी मतपेटी का उपयोग करने, मतदाता के पहचान के संबंध में आपत्ति, मत केन्द्र व उसके आसपास व्यवस्था संबंधी कानूनी प्रावधान, मतदान समाप्ती पर की जाने वाली कार्यवाही, पीठासीन अधिकारी की डायरी तथा सामग्री जमा कराने की जानकारी दी गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: