बुधवार, दिसंबर 16, 2009

नगर पंचायत अकोडा के अध्यक्ष एवं पार्षद विजयी उम्मीदवार

नगर पंचायत अकोडा के अध्यक्ष एवं पार्षद विजयी उम्मीदवार

भिण्ड 15 दिसम्बर 2009

नगर पंचायत अकोडा में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के बाबू 2686 मत लेकर विजय हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी निर्दलीय तुलसीराम को 1442, पातीराम निर्दलीय 052, मनराखकन भाजपा 409, घनश्याम निर्दलीय 180, रामप्रकाश बसपा 1272 को मत मिले। विधिमान्य मतों की संख्या 6041 रही।  मत निरस्तों की संख्या  253 रही। 

अकोडा के विजयी पार्षद

      नगर पंचायत अकोडा में पार्षद हेतु वार्ड क्रमांक 1 में रंजीत 310, वार्ड क्रमांक 2 में भवंर सिंह 089, वार्ड क्रमांक 3 में सनीता 139, वार्ड क्रमांक 4 में बलवीर सिंह 185, वार्ड क्रमांक 5 में रामकली 354, वार्ड क्रमांक 6 में उर्मिला 270, वार्ड क्रमांक 7 में जनक नन्दनी 254, वार्ड क्रमांक 8 में सुधीर 300, वार्ड क्रमांक 9 में हुकुम सिंह 189, वार्ड क्रमांक 10 में दोलताबाई 267, वार्ड क्रमांक 11 में राजकुमार 100, वार्ड क्रमांक 12 में तुलसीराम 182, वार्ड क्रमांक 13 में कुसुम 236, वार्ड क्रमांक 14 में महेश 195, वार्ड क्रमांक 15 में कमला 121 मत लेकर विजयी हुई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: