गुरुवार, जनवरी 28, 2010

15 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण री-पोल सम्पन्न मेहगांव में 60.50, भिण्ड में 72.71 एवं अटेर में 67.77 फीसदी हुआ मतदान

15 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण री-पोल सम्पन्न मेहगांव में 60.50, भिण्ड में 72.71 एवं अटेर में 67.77 फीसदी हुआ मतदान

 

भिण्ड 27 जनवरी 2010

       बुधवार को भिण्ड जिले के मेहगांव के पॉच,भिण्ड के एक, एवं अटेर के 9 मतदान केन्द्रों सहित कुल 15 मतदान केन्द्रों पर री-पोल शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल ने बताया कि मेहगांव में 58.02 पुरूष और 63.90 महिलाओं सहित कुल 60.50, भिण्ड में 60.27 पुरूष और 76.72 महिलाओं सहित कुल  72.71 एवं अटेर में 61.95 पुरूष और 75.34 महिलाओं सहित कुल 67.77 फीसदी मतदान हुआ।

       बुधवार को मेहगांव ब्लॉक के मतदान केन्द्र क्रमांक 27,28 एवं 29 पचेरा, तथा 239 एवं 240 कतरोल, भिण्ड ब्लॉक के केन्द्र क्रमांक 180 हवलदार सिंह का पुरा, तथा विकास खण्ड अटेर की जम्होरा पंचायत के मतदान केन्द्र क्रमांक 163 के माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक दो एवं 164 माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक तीन, ग्राम पंचायत रिदौली के केन्द्र क्रमांक 172 प्राथमिक शाला भवन, ग्राम पंचायत पिथनपुरा के केन्द्र क्रमांक 258 प्राथमिक शाला भवन पचौखरा, ग्राम पंचायत पीपरी के केन्द्र क्रमांक 277 माध्यमिक शाला भवन क्रमांक एक 278 एवं 279, ग्राम पंचायत गोपालपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 332 प्राथमिक शाला भवन खुर्द और मतदान केन्द्र क्रमांक 333 अस्थाई शंकर जी मंदिर के पास के मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: