गुरुवार, जनवरी 28, 2010

भिण्ड जिले में समारोह पूर्वक मनी गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ कलेक्टर सुहेल अली ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

भिण्ड जिले में समारोह पूर्वक मनी गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ कलेक्टर सुहेल अली ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

परेड एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बांधा समा

स्वतंत्रता सेनानियों एवं कारगिल शहीदों की विधवाएं हुई सम्मानित

भिण्ड 26 जनवरी 2010

       भिण्ड जिले में गणतंत्र दिवस की 60 वीं वर्षगांठ उल्लास एवं उमंग के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई। जिला मुख्यालय के पुलिस परेड प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर सुहेल अली ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण फहराया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण करते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड जन गण मन अधिनायक जय हो की गूंज से गुजायमान हो उठा। मुख्य अतिथि श्री सुहेल अली ने पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर, अपर कलेक्टर छोटेसिंह तथा आरआई मुकेश दीक्षित के साथ खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नीलगगन में शांतिदूत कपोत एवं रंग बिरंगे गुब्बारे छोडे गये तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस के संदेश का वाचन किया गया। समारोह में सांसद अशोक अर्गल, नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती सावित्रीदेवी शाक्य,गणमान्य एवं पुबुर्द्व नागरिक जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, आम नागरिक सहित भिण्ड शहर की शैक्षणिक संस्थाओं की छात्र छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

      समारोह में एसएएफ, जिला पुलिस बल, एनसीसी,सीनियर एवं जूनियर, सहित शैक्षणिक शालाओं की तुकडियों के दलों द्वारा प्लाटून कमाण्डर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति की गई तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल युद्व में शहीद हुये जिले के सैनिकों की विधवाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सुहेल अली ने मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करते हुये नागरिकों को 60 वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई देते हुये सरकार एवं समाज को जोडने के लिये प्रदेश में शुरू हो रहे आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान की जानकारी देते हुये प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए संकल्प लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने निवेश में वृद्वि करने अधोसरंचना विकास, शिक्षा और स्वास्थ, महिला सशक्तीकरण,सुशासन एवं सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था की प्राथमिकता तय करते हुये समयवद्व कार्यक्रम बनाया है। प्रदेश में किसानों की सुविधा के लिये पिछले साल 24 नई तहसीले गठित की जाकर भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका को एकीकृत किया गया है। प्रदेश में बीते 6 वर्षो में 52 हजार किलो मीटर लम्बाई की सडके बनाई गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना में देश में अहुअल बना हुआ है। प्रदेश में लागू लाडली लक्ष्मी योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। अब तक 3 लाख 85 हजार बालिकाओं को इसका लाभ दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 1 लाख से अधिक कन्याओं को लाभ मिला है। सांझा चूल्हा व्यवस्था में 65 हजार महिला स्व सहायता समूह कार्य कर रहे है। प्रदेश में जहां वर्ष 2005 में संस्थागत प्रस्रव 26 प्रतिशत रहा। जो अब बढकर 72 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह शिशु एवं मातृ मृत्युदर में कमी आई है। वन अधिकार पत्र देने में प्रदेश देश में अग्रणी बना हुआ है। अब तक एक लाख से अधिक दावे मान्य कर 70 हजार से अधिक अधिकार- पत्र सौपे जा चुके है। पिछले तीन साल में 14 खेलों की अकादमिया तथा 196 ग्रामीण युवा केन्द्र स्थापित हुए है। उक्त अकादमियों के खिलाडियों ने वर्ष 2009 में लगभग 800 पदक जीते है।

लय एवं तालबद्व व्यायाम प्रदर्शन की प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह में शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा लय एवं तालबद्व रूप से सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया जिसे करतल ध्वनि से सराहाया गया। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन में स्कालर स्कूल, आईपीएस, बिहारी बाल मदिर, उत्कृष्ट हाईस्कूल, सिटी सेन्टर और राजेन्द्र कान्वेन्ट की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सामूहिक व्यायाम की छटा निराली रही । सामूहिक पीटी प्रदर्शन में शामिल सभी शैक्षणिक संस्थाओं के दलों को सांत्वना पुरूस्कार मिला।

 

रंग बिरंगी मनोहाली झांकियो ने मन मोह लिया

गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के कमजोर एवं निचले दबकों के लिए शुरू किये गये। जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में कृषि एंव उद्यानिकी, स्वास्थ, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, जिला व्यापार एवं उद्योग, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, शिक्षा आदिम जाति कल्याण, मत्स्य एवं पशु, चिकित्सा सेवा द्वारा झांकियॉ निकाली गई।

परेड प्रस्तुति में ये रहे विजेता

परेड प्रस्तुति के फोर्स ग्रुफ में 17वीं बटालियन भिण्ड को प्रथम एनसीसी सीनियर डिवीजन को द्वितीय और जिला पुलिस बल को तृतीय स्थान मिला जबकि शैक्षणिक संस्थाओं के ग्रुफ में आईपीएस अकादमी को प्रथम, बिहारी बाल मंदिर को द्वितीय, और राजेन्द्र कान्वेट को तृतीय स्थान हासिल हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता

राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहारी बाल मंदिर को प्रथम, राजेन्द्र कान्वेट को द्वितीय और इम्मानुएल स्कूल को तृतीय स्थान मिला। जबकि एमएलवी कन्या को चोथा और सेन्टमाइकल को पॉचवा एवं सांत्वना पुरूस्कार मिला।

शिक्षा विभाग की झांकी रही सर्वश्रेष्ठ

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों में शिक्षा विभाग की झांकी सर्वश्रेष्ठ चुनी गई द्वितीय क्रम पर स्वास्थ्य विभाग और तृतीय क्रम पर आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकियां रही।

सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित हुये

गणतंत्र दिवस समारोह में 17 वीं बटालियन के पीर खां जिन्हें राष्ट्रपति पुरूस्कार मिला उन्हें तथा जिला कोषालय अधिकारी वाईएस भदौरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अजय त्रिपाठी, पीटी प्रशिक्षक जीवन सिंह जादौन, डा आलोक शर्मा, राजेद सिंह गुर्ज, स्थानीय निर्वाचन में कार्यरत संजीव जैन, दिनेश शर्मा, आरके त्रिपाठी, शिवप्रसाद राजपूत, आंगनबाडी कार्यकर्ता साधना भदौरिया एवं मधू शर्मा और आशा गुप्ता सहित पुलिस महकमे सहित विभिन्न विभागों के श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों तथा मैधावी छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया । इसी तरह अम्बेडकर पुरूस्कार योजना में कक्षा 10 एवं 12 के 37 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रति छात्र एक-एक हजार पुरूस्कार राशि दी गई। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: