शनिवार, अप्रैल 24, 2010

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 6 बैवाहिक सम्मेलनों का आयोजन

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 6 बैवाहिक सम्मेलनों का आयोजन

साढे 6 हजार की गृहस्थी की सामग्री मिलेगी

भिण्ड 23 अप्रैल 2010

       मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत भिण्ड जिले में गरीब एवं निराश्रित परिवार की वयस्क कन्याओं के विवाह के लिए मई से जुलाई मासांत में 6 बैवाहिक सम्मेलन आयोजित किये जाएगे उप संचालक सामाजिक न्याय पंचायत द्वारा बताया गया कि मई माह में 16 एवं 28 को जून में 11 एवं 20 को तथा जुलाई माह में 3 एवं 16 जुलाई को सामूहिक बैवाहिक सम्मेलन आयोजित किये गये है। इन सम्मेलनो में प्रत्येक शादी करने वाली कन्याओं को साढे 6 हजार रूपये की घर गृहस्थी की सामग्री दी जाएगी। इसके अलावा बैवाहिक आयोजन पर खर्च के लिए एक हजार रूपया दिया जाएगा। जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्धारित किये गये विवाहिक सम्मेलनों में वयस्क कन्याओं के शादी की जानकारी 15 दिवस पूर्व उपलब्ध कराने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कम से कम 5 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह हो सकेगा।  इच्छुक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत और नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका अधिकारी को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: