शनिवार, अप्रैल 24, 2010

मेडीकल इक्यूपमेंट बैंक का शुभारंभ आज, नाम मात्र शुल्क पर मिलेगें उपकरण

मेडीकल इक्यूपमेंट बैंक का शुभारंभ आज, नाम मात्र शुल्क पर मिलेगें उपकरण

भिण्ड 23 अप्रैल 2010

       भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा भिण्ड और श्रीशांताकमल भण्डारी चेरीटेवल इन्दौर के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय भिण्ड के न्यू ओपीडी सेमिनार कक्ष में 24 अप्रैल को शाम 4.30 बजे महावीर मेडीकल इक्यूपमेंट बैंक का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति माननीय श्री अखिलेश श्रीवास्तव म.प्र. उच्च न्यायालय प्रशासनिक न्यायाधिपति खण्ड पीठ ग्वालियर होगें। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति माननीय श्री ईश्वरसहाय श्रीवास्तव म.प्र.उच्च न्यायालय खण्ड पीठ इन्दौर करेगें।   

       मेडीकल इक्यूपमेंट बैंक की स्थापना होने से जरूरत मंद रोगियों को घर पर इलाज के दौरान लगने वाले आवश्यक उपकरण जिसमें मेडीकल बैंड, व्हील चैयर, आक्सीजन सिलेण्डर, बाटर वेग, ट्रेक्सन सामग्री, सक्शन मशीन, नेबोलायजर, बेशाखी, वाकर एवं अन्य उपकरण नाम मात्र के शुल्क पर लोटाये जाने की शर्त पर उपलब्ध कराये जाएगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: