शुक्रवार, अप्रैल 09, 2010

शस्त्र पर लगे प्रतिबंध की जानकारी मुनादी कराकर दे कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

शस्त्र पर लगे  प्रतिबंध की जानकारी मुनादी कराकर दे कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

भिण्ड 8 अप्रैल 2010

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने भिण्ड जिले के सार्वजनिक स्थानों के आवागमन वाले क्षेत्रों में शस्त्र लेकर घूमने पर लगाए गये प्रतिबंध की जानकारी ग्रामों में कोटवार के जरिए मुनादी कराकर प्रसारित कराने के निर्देश दिए है। इस संबंध में जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उनके प्रभार क्षेत्रों के समस्त ग्रामों में कोटवार के जरिए मुनादी कराकर आर्म्स अधिनियम 1962 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर शस्त्र लेकर घूमने पर लगाए गये प्रतिबंध की जानकारी आम लोगों को दिलाए। इस संबंध में पंचायत सचिवों के जरिए भी ग्राम पंचायतों में आर्म्स शस्त्र पर लगाए गये प्रतिबंध की जानकारी प्रसारित करने पर जोर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिन सार्वजनिक स्थानों पर जहां आम लोगों का आवागमन बना रहता है। वंहां पर शस्त्र ले जाने के लिए केवल शासकीय आर्म्स शस्त्रों को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे कलेक्टर कार्यालय से अधिकृत नही किया गया है ऐसे व्यक्ति को सार्वजनिक स्थलों पर शस्त्र लेकर घूमने की पात्रता नही होगी। ऐसे व्यक्तियों को आर्म्स शस्त्र अधिनियम 1962 के उल्लघंन का दोषी माना जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी विशेष प्रयोजन से किसी व्यक्ति को शस्त्र लेकर जाना जरूरी है तो ऐसे व्यक्ति अपने शस्त्र को कपडे में लपेटकर लेकर जा सकेगें परंतु उनका सार्वजनिक प्रदर्शन नही कर सकेगें। कोई भी व्यक्ति जिसके पास सरकारी शस्त्र नही है और जो प्रतिबंधात्मक क्षेत्र में शस्त्र प्रदर्शन करते हुये पाया जाएगा ऐसे व्यक्तियों पर आर्म्स शस्त्र अधिनियम 1962 के तहत कार्यवाही होगी। आयुध 1962 की कण्डिका के अनुसार अनुज्ञप्ति धारी या इस अनुज्ञप्ति के अधीन कार्य करने वाला कोई प्रतिधारक किन्ही ऐसे आयुधों को जो अनुज्ञप्ति के अन्तर्गत आते है जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इस निमित विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है वहां के सिवाए ऐसे किन्ही आयुधों को किसी मेले, धार्मिक जुलूस या अन्य सार्वजनिक मजमे या शैक्षणिक संस्था की प्रासीमाओं के भीतर नही ले जा सकेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: