शुक्रवार, अप्रैल 09, 2010

पंचायतों के रिक्त पदों के उप चुनाव मई-जून में निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय

पंचायतों के रिक्त पदों के उप चुनाव मई-जून में निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय

मतदाता सूची तैयार करने कार्यक्रम घोषित

भिण्ड 8 अप्रैल 2010

       मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 31 मार्च 2010 की स्थिति में त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त रहे स्थानों के लिए मई-जून माह में उप चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा ऐसी ग्राम पंचायतों में भी आम निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी जो नवगठित है या जिनका निर्वाचन वर्ष 2005 पूर्वाद्व में कराया गया था और जिनका 5 वर्ष कार्यकाल माह मई-जून 2010 में समाप्त हो रहा है वहॉ भी चुनाव होगें।

       म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 14 के अनुसार किसी पंचायत में रिक्त स्थानों को भरने के लिए उप निर्वाचन के पूर्व मतदाता सूची उस वर्ष के जनवरी माह के प्रथम दिवस के आधार पर पुनरीक्षित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार 12 अप्रैल को प्रारंभिक मतदाता सूची तैयार होगी। मतदाता सूची का मुद्रण 21 अप्रैल को होगा।  अप्रैल 22 को प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन की कार्यवाही होगी तथा आम लोगों के निरीक्षण के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी। अप्रैल 26 को प्रांरभिक मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में दावे एवं आपत्तियाँ आमंत्रित करने की सूचना जारी होगी। इसी दिन से दावे एवं आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू होगी। मई 3 प्रांरभिक मतदाता सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख तय की गई है। दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 7 मई को किया जाएगा। ग्राम पंचायत वार 11 मई को अनुपूरक सूची तैयार होगी। मई 14 को अनुपूरक सूची के कंकण एवं मुद्रण के साथ साथ अनुपूरक सूची मूल सूची के साथ जोडे जाने की कार्यवाही होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला रजिस्ट्रीकरण) अधिकारी को 18 मई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसीदिन से अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: