मंगलवार, अप्रैल 20, 2010

विकलांग कल्याण संघ इन्दौर में व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

विकलांग कल्याण संघ इन्दौर में व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

भिण्ड 19 अप्रैल 2010

       विकलांग कल्याण संघ सुखलिया इन्दौर में संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 जुलाई से प्रारंभ होगा। उक्त संस्था के पुनर्वास अधिकारी योगेश चन्द्र रावत ने बताया कि संस्थान में कम्प्यूटर प्रशिक्षण आपसेट प्रटिंग तथा जर दोजी सिलाई प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। अस्थिवादित एवं श्रवणिक बादित कक्षा 10 वींर् उत्तीण आवेदक कम्प्यूटर के लिए, कक्षा 8 वींर् उत्तीण आवेदक आपसेट प्रटिंग हेतु तथा कक्षा 5 वींर् उत्तीण अस्थिवादित जरदोजी सिलाई के लिए आवेदन कर सकेगें।

       भिण्ड जिले के विकलांगता से ग्रस्त ऐसे व्यक्ति जो व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। वे अपना नाम पता शैक्षणिक योग्यता विकलांगता प्रमाण पत्र तथा विकलांगता दर्शाते हुये एक फोटो सहित आवेदन 20 जून तक विकलांग कल्याण संघ चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा (एमआर10)सुखलिया इन्दौर के पते पर आवेदन भेज सकते है। अस्थिवादित विकलांगों की न्यूनतम विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक अनिवार्य है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: