शनिवार, जून 05, 2010

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम : 24.24 प्रतिशत नियमित और 12.30 प्रतिशत स्वाध्यायी छात्र छात्राएं हुये उत्तीण

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम : 24.24 प्रतिशत नियमित और 12.30 प्रतिशत स्वाध्यायी छात्र छात्राएं हुये उत्तीण

भिण्ड 31 मई 2010

       भिण्ड जिले में हाईस्कूल कक्षा 10 वीं में 24.24 प्रतिशत नियमित और 12.30 स्वाधयायी छात्र-छात्राएर् उत्तीण घोषित हुये है। नियमित छात्रों में 30 हजार 10 छात्र छात्राओं के परिणाम घोषित हुये। सफल छात्रों में 5 हजार 174 छात्र और 2101 छात्राओं सहित 7275र् उत्तीण हुये है। प्रथम श्रेणी में 1939 छात्र 824 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में 2704 छात्र और 1073 छात्राएं तथा तृतीय श्रेणी में 531 छात्र और 204 छात्राएंर् उत्तीण हुई है। इसके अलावा 4153 छात्रों और 1899 छात्राओं सहित कुल 6052 छात्र छात्राओं को पूरक  परीक्षा की पात्रता आई है। नियमित छात्रों में 11142 छात्र और छात्राओं में 5541 सहित कुल 16683 छात्र छात्राएं र्अनुत्तीण घोषित हुये है।

अनुसूचित जाति के 383 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में हुयेर् उत्तीण

       अनुसूचित जाति वर्ग  के नियमित छात्रों का परीक्षा परिणाम 16.27 प्रतिशत रहा। जिसमें 18.24 प्रतिशत  छात्र और 11.43प्रतिशत छात्राएें शामिल हैं । अजा वर्ग में 7975 छात्र छात्राओं के परिणाम घोषित किये गये। जिनमें से 1034 छात्र और 264 छात्राओं सहित कुल 1298 छात्र छात्राएंर् उत्तीण घोषित हुये है। इस वर्ग में 306 छात्र और 77 छात्राओं तथा 383 प्रथम श्रेणी में 598 छात्र तथा 150 छात्राओं सहित कुल 748 द्वितीय श्रेणी में और 130 छात्र तथा  37 छात्राओं सहित 167 तृतीय श्रेणी मेंर् उत्तीण हुये है। अजा वर्ग में 1426 छात्र छात्राओं को पूरक मिली है। जबकि 5251 छात्र छात्राएं फैल हुये है।

अनुसूचित जन जाति का परिणाम 17.05 प्रतिशत रहा

       हाईस्कूल कक्षा 10 वीं में अनुसूचित जनजाति के 17.05 प्रतिशत छात्र छात्राएं सफल रहे है। इस वर्ग में 129 छात्र छात्राओं के परिणाम घोषित किये गये। जिसमें 22र् उत्तीण घोषित हुये है।  33 को पूरक मिली है और 74 र्अनुत्तीण घोषित हुये है। इस वर्ग में 6 छात्र और एक छात्रा प्रथम श्रेणी में 12 छात्र द्वितीय श्रेणी में और एक छात्र तथा दो छात्राएं तृतीय श्रेणी में सफल हुई है।

ओबीसी वर्ग में 2473 छात्र छात्राएं रहे सफल

       हाईस्कूल परीक्षा में अन्य पिछडा वर्ग के 11506 शामिल छात्र छात्राओं में से 2473र् उत्तीण रहे है। इस वर्ग के 650 छात्र और 217 छात्राओं सहित 867 प्रथम श्रेणी में 1013 छात्र तथा  336 छात्राओं सहित 1349 द्वितीय श्रेणी में और 192 छात्र तथा 65 छात्राओं सहित 257 तृतीय श्रेणी मेंर् उत्तीण हुये है।

सामान्य वर्ग के 33.48 छात्र छात्राएं रहे सफल

       हाईस्कूल कक्षा 10वीं में शामिल 10400 छात्र- छात्राओं में से 3482र् उत्तीण घोषित हुये है। जबकि 4677 छात्र छात्राएं र्अनुत्तीण हुये है। इस वर्ग में 2241 छात्र छात्राओं को पूरक मिली है। इस वर्ग में 977 छात्र और 529 छात्राओं सहित 1506 प्रथम श्रेणी में 1081 छात्र और 587 छात्राओं सहित 1668 द्वितीय श्रेणी में और 208 छात्र और 100 छात्राओं सहित 308 तृतीय श्रेणी में सफल रहे है।

स्वाध्यायी छात्रों का परिणाम

       स्वाध्यायी छात्र छात्राएं के रूप में शामिल 772 के परिणाम घोषित किये गये जिसमें से 81 छात्र और 14 छात्राओं सहित 95 सफल रहे। प्रथम श्रेणी में 18 छात्र और दो छात्राएं द्वितीय श्रेणी में 42 छात्र और 5 छात्राएं तथा तृतीय श्रेणी में 21 छात्र और 7 छात्राएं सफल रही है।  147 छात्र छात्राओं को पूरक मिली है। जबकि 279 छात्र और 251 छात्राओं सहित 530 र्अनुत्तीण हुये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: