शनिवार, जून 05, 2010

बाढ आपदा से निपटने कोई कमी न रखे बचाव एवं राहत कार्य तत्काल किये जाए

बाढ आपदा से निपटने कोई कमी न रखे बचाव एवं राहत कार्य तत्काल किये जाए

बाढ में डूबने वाली पुल पुलियाओं एवं ग्रामों में बचाव कार्य हेतु कर्मचारियों को जिम्मेदारी दे

भिण्ड 31 मई 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने जिले में मानसून सत्र में बाढ आने एवं अतिवृष्टि की संभावना के चलते आपदा से निपटने के लिए किये जाने वाले कार्यो को पुख्ता  कार्य योजना बनाने और कोई कमी नही रखने के निर्देश दिये है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमबार को सम्पन्न बैठक में अतिवर्षा एवं बाढ की स्थिति से निपटने पूर्व तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर, संबंधित 18 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिले के विकास खण्ड मुख्यालयों पर बचाव एवं राहत कार्य हेतु होमगार्ड के तैराकों की सूची एवं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्णय दिया गया।

       बैठक में अतिवृष्टि होने या बाढ आने की स्थिति में कौन कौन सी आपदा आ सकती है और उनसे निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर क्या कार्य योजना कारगर सिद्व होगी और कौन कौन सी सामग्री की जरूरत पडेगी के लिए सामूहिक चर्चा कर निर्णय लिये गये। कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन की स्थिति में मैदानी अमले को पीडित लोगों को बचाने के लिए तत्परता पूर्वक समाधान कारक कार्यवाही करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाढ की स्थिति से निपटने के लिए हर संभव कार्यवाही की जाए किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। बचाव एवं राहत कार्य की पूर्व तैयारी सजगता एवं सतर्कता से की जाए। बाढ एवं अतिवृष्टि से निपटने के लिए अधिकारियों से पूर्व के अनुभव के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य की कार्ययोजना बनाने हेतु चर्चा की गई।

       अपर कलेक्टर भिण्ड ने लोक निर्माण विभाग को जिले की ऐसी पुल एवं पुलिया जहॉ बाढ आने से आपदा आ सकती है। उन्हे चिन्हित करने और अग्रिम रूप से बचाव एवं राहत कार्य हेतु पुलपुलिया वार कर्मचारियों की अग्रिम तैनाती करने और लगाये गये कर्मचारियों की जानकारी की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। इसी तरह जिले के ऐसे नेशनल हाइवे जहॉ की पुल एवं पुलिया वर्षा से बाधित हो सकती है उनकी सूची तैयार करने और कर्मचारियों की तैनाती करने और  जिले के ऐसे नगरीय क्षेत्र जहॉ पानी का भराव होता है उन स्थानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये।

बाढ से प्रभावित होने वाले ग्रामों की जानकारी नागरिक दे

       कलेक्टर भिण्ड ने जिले के ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहॉ अतिवृष्टि एवं बाढ आने की आशंका है उन ग्रामों की जानकारी ग्रामीणों से देने की अपील की है। बाढ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित होने वाले ग्रामों की जानकारी बताने के लिए ग्राम वासी क्षेत्रीय एसडीओ राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित कलेक्ट्रेट स्थित अधीक्षक भू अभिलेख को उपलब्ध करा सकते है।

रेडक्रास ने उपलब्ध कराया 50 हजार

       कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि अतिवृष्टि एवं बाढ से निपटने के लिए जिला रेडक्रास की ओर से 50 हजार रूपये का कटेजेंसी फण्ड उपलब्ध कराया गया है। उपलब्ध कराई गई राशि से जरूरत अनुसार बचाव एवं राहत कार्यो पर खर्चा की जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: