मंगलवार, जून 29, 2010

प्रकाश प्रपंच के उपयोग से कम लागत में कीट नियंत्रण कृषि मेला समाप्त

प्रकाश प्रपंच के उपयोग से कम लागत में कीट नियंत्रण कृषि मेला समाप्त

भिण्ड 26 जून 2010

तीन दिवसीय कृषि मेले के अंन्तिम दिन शनिवार को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को प्रकाश प्रपंच के उपयोग से कम लागत में कीट नियंत्रण करने की जानकारी दी गई। कृषकों को कीट नियंत्रण आसानी से करने के लिए समय पर समुचित उपचार करने मैदानी अंचलों के कृषि अधिकारियों से सम्पर्क करने तथा रबि फसलों में होने वाले कीट नियंत्रण से निटपने की जानकारी दी गई। कृषि मेले के समापन के अवसर पर राजेन्द्र शर्मा राजे ने कृषकों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई विधि से कृषि करते हुये लाभ कमाने पर जोर दिया। कृषि स्थायी समिति के सभापति पूनम कुशवाह ने भी कृषि कार्य में तकनीकी बातों पर अमल करने की सलाह दी। कृषकों को राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन के घटक उन्नत बीज तथा सीमित भूमि एवं जल उपलब्ध होने की स्थिति में उद्यानकी फसल से लाभ कमाने भूमि कटाव को रोकने हेतु खेतों की मेढ पर पौधे लगाने की सलाह दी गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: