गुरुवार, अक्तूबर 18, 2012

पिता को गुजारा भत्ता देने हेतु मामला पुत्रों के खिलाफ दर्ज करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री अखिलेश श्रीवास्तव ने कुम्हरौआ निवासी 68 वर्षीय श्री बाबूराम को गुजारा भत्ता देने हेतु उसके तीन पुत्रों के खिलाफ माता- पिता भरण पोषण अधिनियम के अन्तर्गत मामला चलाने हेतु यह कहते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड को निर्देश दिया है कि पुत्र अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। उन्हें अपने पिता को गुजारा भत्ता देना ही होगा। बाबूराम ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन पत्र देकर बताया कि उसके तीन पुत्रों ने उसको घर से बेदखल कर दिया है और उसको खाने पीने को नहीं दे रहे हैं।
    एक ट्रेक्टर दुघर्टना में दोंनो पैरों से घायल चंदूपुरा निवासी बिलंदी ने आज कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपनी गरीबी का हवाला देते हुए उनसे तत्काल राहत प्रदान करने की फरियाद की। कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसी वक्त बिलंदी को भारतीय रेडक्रास सोसायटी से पांच हजार रूपए का चेक दिलाया और घटना की जांच कर हफ्तेभर में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के तहसीलदार भिण्ड को निर्देश दिए। कलेक्टर ने बिलंदी को भरोसा दिलाया कि जांच प्रतिवेदन आने के बाद उसको सोलेशियम फण्ड योजना के तहत 25 हजार रूपए की सहायता मंजूर कर दी जाएगी।
    पिपरोली निवासी रामसिया ने अपनी बीमारी के ईलाज सहित भोजन की व्यवस्था और आर्थिक इमदाद उपलब्ध कराने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने रामसिया की बीमारी के समुचित उपचार की व्यवस्था कराने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए और उसके भोजन की व्यवस्था कराने के उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देश दिए। उन्होंने रामसिया को भारतीय रेडक्रास सोसायटी से एक हजार रूपए की वित्तीय सहायता भी मंजूर की।
    कलेक्टर ने खुतला निवासी गेंदालाल की बीमारी के उपचार हेतु प्राप्त आवेदन पर फौरी कार्रवाई करते हुए उसके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। भिण्ड निवासी नरेश कुमार सक्सैना ने कलेक्टर को बताया कि उसकी पुत्री आरती को स्कूल में पढ़ते समय बंदरों ने काट लिया है। उसने उसके उपचार की व्यवस्था कराने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने आरती के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। भिण्ड निवासी तस्लीमबानो ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि उसके कान में खराबी है और वह इसकी बाकायदा मेडीकल जांच जिला अस्पताल में करा चुकी है, मगर उसको विकलांगता प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दिया जा रहा है। उसने विकलांगता प्रमाण पत्र दिलवाने की फरियाद की। कलेक्टर ने तस्लीमबानों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु उचित कार्रवाई करने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए।
    आज जनसुनवाई में मौ निवासी सरोज एवं तबसो, भिण्ड निवासी तवस्सुम एवं कमला सोनी तथा पोरसा निवासी सीमा जैन ने कलेक्टर को बताया कि उनके पति उनके साथ मारपीट कर परेशान करते है और उनको घर से बाहर निकाल दिया है। कलेक्टर ने इन महिलाओं के पतियों के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के अन्तर्गत मामले दर्ज कराने के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए। परोसा का पुरा निवासी सुनीता मिश्रा ने कलेक्टर को बताया कि उसका पति उसे छोड़कर कहीं चला गया है और वह उसकी तलाश में वर्षों से भटक रही है। उसने इस मामले में शीघ्र आवश्यक कदम उठाने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने सुनीता के मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई करने के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए। गौरई निवासी महिला कृषक श्रीमती रूबी चौहान ने शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर कलेक्टर को बताया कि गांव की प्राथमिक सहकारी सेवा समिति उसको संस्था का सदस्य नहीं बना रही है, जिस वजह से उसको खाद नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर ने इस मामले में तत्काल उचित कार्रवाई करने के महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देश दिए।
    जखमोली के रहने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के कई ग्रामवासियों ने कलेक्टर से शिकायत की कि गांव के एक दबंग व्यक्ति ने उनके इन्दिरा आवास कुटीरों को तोड़कर उनको बेघर कर दिया है। उन्होंने इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड को निर्देश दिए। परसाला के कुछ काश्तकारों ने कलेक्टर से शिकायत की कि उन्हें गांव के पटवारी द्वारा ऋण पुस्तिकाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है और ऋण पुस्तिकाएं देने के लिए उनसे पैसे मांगे जा रहे है। कलेक्टर ने इस मामले में वस्तुस्थिति जानने के लिए 23 अक्टूबर को अपने समक्ष गांव के पटवारी की पेशी लगाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: