बुधवार, अक्तूबर 21, 2020

कलेक्टर एवं एसपी ने ली एफएसटी दलों की बैठक

    विधानसभा उपनिर्वाचन  के दौरान आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन संबंधी नियमों का पालन कराने गठित एफएसटी टीमों के अधिकारी /कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए दल में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन व्ययकी दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने तथा निर्वाचकों को प्रलोभन देने या मतदान के लिए डराने की धमकाने की मिली शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने की हिदायत दी। प्रशिक्षण में एफएसटी दलों में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राप्त प्रत्येक शिकायत का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री इकबाल मोहम्मद भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: