भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिण्ड के तत्वाधान में मतदाता जन जागरूकता
साइकिल रैली का आयोजन मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से गोहद विधानसभा क्षेत्र
तक किया गया। मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन स्काउट एवं गाइड
द्वारा, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल गोरमी प्रांगण दोपहर 11 बजे मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्री आईएस ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में
एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला स्काउट कमिश्नर श्री हरभुवन सिंह तोमर
के विशिष्ट अतिथ्य में एवं जिला परियोजना अधिकारी जिला पंचायत भिंड श्री
राकेश खरे तथा रेली संचालक जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अतिबल सिंह
स्काउट एवं गाइड द्वारा मतदाता जन जागरूकता रैली को मतदाता जागरूकता शपथ
दिलाने के पश्चात साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली मुख्य मार्गो से होते हुए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मानहड पहुंची
वहां पर भी रैली के प्रतिभागियों के द्वारा ग्रामवासी मतदाताओं को शत
प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया गया रैली का जन
जागरूकता स्काउट साइकिल रैली मनहड से 12 बजे सीताराम की लावन के लिए रवाना
हुई। रैली सीताराम की लावन में जाकर भी एक मतदाता जागरूकता सभा का आयोजन
किया गया सभा के दौरान मतदान शत-प्रतिशत करने के लिए मतदाता जागरूकता शपथ
दिलाई, रैली दोपहर 1 बजे गोहद विधानसभा क्षेत्र मै नोवल हायर सेकेंडरी
स्कूल तेहरा गोहद चौराहा के प्रांगण में मतदाता जन जागरण साइकिल रैली का
समापन कार्यक्रम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासी मतदाताओं तथा
स्काउट गाइड और स्कूली छात्रों ने हिस्सेदारी की और कार्यक्रम में शत
प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
जिला पंचायत भिंड श्री आई.एस. ठाकुर ने स्काउट गाइड के द्वारा मतदाता
जागरूकता साइकिल रैली के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी
घर परिवार में मोहल्ले में नगर में ग्राम में पड़ोसियों को रिश्तेदारों को,
जागृत करें और शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। अगर हमारा
मतदान शत प्रतिशत सही होगा तो निश्चित ही एक अच्छे लीडर नेता का चुनाव होगा
जो हमेशा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करेगा और हमेशा आपके
सहयोग में आपके पास खड़ा रहेगा, रेली गोरमी से चलकर से गोहद चौराहा तक 22
किलो मीटर का एक तरफ से सफर तय किया।
शनिवार, अक्टूबर 24, 2020
स्काउट एवं गाइड ने निकाली मतदाता जन जागरूकता साइकिल रैली
लेबल: BHIND NEWS
भिण्ड समाचार
स्थान: BHIND
भिण्ड, मध्य प्रदेश, भारत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें