कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए जिले में चार ज्वार/बाजरा हेतु नवीन खरीदी केन्द्र स्थापित कर उनको प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भिण्ड को पत्र जारी कर उपार्जन संस्था सेवा सहकारी संस्था जवासा का उपार्जन केन्द्र स्थल जवासा, सेवा सहकारी संस्था किनौठा का कनावर, सेवा सहकारी संस्था उदोतगढ का उदोतगढ एवं सेवा सकहारी सस्था नाहरा का भौनपुरा उपार्जन केन्द्र स्थल को प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।बुधवार, नवंबर 18, 2020
जवासा, कनावर , भौनपुरा, उदौतगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में चार नवीन उपार्जन केन्द्र प्रारंभ
लेबल: BHIND NEWS
भिण्ड समाचार,
मध्यप्रदेश राज्य समाचार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें