बुधवार, दिसंबर 02, 2009

नगर पालिका गोहद में अध्यक्ष के 08 उम्मीदवार

नगर पालिका गोहद में  अध्यक्ष के 08 उम्मीदवार 

भिण्ड 1 दिसम्बर 2009

      नगर पालिका गोहद में अध्यक्ष के लिए अंतिम रूप से 08 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमें कांग्रेस की उषाबाई,सपा की श्रीमती काजलदेवी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गुड्डी बाई माहौर, भाजपा की श्रीमती मन्नोबाई, बसपा की सपना जाटव, निर्दलीय श्रीमती उषा, श्रीमती बेजन्ती, और श्रीमती भागवती शामिल है।

नगर पंचायत लहार में अध्यक्ष के तीन उम्मीदवार

      नगर पंचायत लहार में अध्यक्ष के लिए अंतिम रूप से तीन अभ्यर्थी मैदान में है जिसमें कांग्रेस की शिवा नरेश सिंह ,बसपा की सुशीला डा विनोद तिवारी, तथा भाजपा की सुशीलादेवी शामिल है।

नगर पंचायत मेहगांव में अध्यक्ष के 14 उम्मीदवार

नगर पालिका मेहगांव में अध्यक्ष के लिए अंतिम रूप से 14 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमें कांग्रेस के चौधरी रामअवतार शर्मा, बसपा के अस्पाक अहमद, भाजपा के कमलेश चन्द्र जैन, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के पवन शर्मा, सपा के मोहर सिंह गुर्जर, निर्दलीय अजमेर सिंह, अरविन्द राठौर, ओमप्रकाश सेथिया, कायम सिंह, त्रियोगीनारायण जाटव, नाथूराम शर्मा, रामलीलाल, विशम्भर दयाल मिश्रा और संजय चौधरी शामिल है।

नगर पंचायत अकोडा में  अध्यक्ष के 06 उम्मीदवार

नगर पालिका अकोडा में अध्यक्ष के लिए अंतिम रूप से 06 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमें सपा के पातीराम, कांग्रेस बाबू, भाजपा के मनराखन, बसपा के रामप्रकाश, निर्दलीय घनश्याम और तुलसीराम  शामिल है।

नगर पंचायत फूफ  में  अध्यक्ष के 09 उम्मीदवार

नगर पालिका फूफ में अध्यक्ष के लिए अंतिम रूप से 09 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमें कांग्रेस की राजरानी दुबे, भाजपा की रामकिशोरी जयप्रकाश, बसपा की विमला शर्मा, निर्दलीय चन्द्रकली, निशा संतोष, पुष्पा अशोक सिंह, मुन्नीराम विशुन, मंजेसी दीक्षित और रामबाला सुनील शर्मा शामिल है।

नगर पंचायत गोरमी,  में  अध्यक्ष के 08 उम्मीदवार

नगर पालिका गोरमी, में अध्यक्ष के लिए अंतिम रूप से 08 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमें सपा की गीता देवी, कांग्रेस शांतिबाई, भाजपा की सुनीता आर्य, निर्दलीय श्रीमती केसर, श्रीमती छोटीबाई, श्रीमती भागवती, श्रीमती विष्णुबाई, और श्रीमती सीमा सिंह शामिल है।

नगर पंचायत आलमपुर में  अध्यक्ष के 06 उम्मीदवार

नगर पालिका आलमपुर में अध्यक्ष के लिए अंतिम रूप से 06 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमें बसपा के खच्चू खां, कांग्रेस के रामकुमार त्रिपाठी, भाजपा के रामबाबू इटोरिया, निर्दलीय देवेन्द्र कुमार, बसंतीलाल और राजकुमार शामिल है।

नगर पंचायत दबोह  में  अध्यक्ष के 06 उम्मीदवार

नगर पालिका दबोह  में अध्यक्ष के लिए अंतिम रूप से 06 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमें बसपा कुसमा देवी, कांग्रेस की श्यामबती, भाजपा की सुशीला, निर्दलीय कलावती, हीरादेवी, और हीरादेवी चिकवा शामिल है।

नगर पंचायत मिहोना  में  अध्यक्ष के 10 उम्मीदवार

नगर पालिका मिहोना में अध्यक्ष के लिए अंतिम रूप से 10 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमें कांग्रेस डा ओमप्रकाश , भाजपा के जयविजय, बसपा के संतोष, निर्दलीय डा कैलाश नारायण मिश्रा, गुरूप्रसाद अग्रवाल, दीपक गुप्ता, प्रमोद कुमार, विकास, बरसेवा, शिवमोहन सिंह और श्रीमती साधना सिंह राजावत शामिल है।

नगर पंचायत मौ  में  अध्यक्ष के 11 उम्मीदवार

नगर पालिका मौ में अध्यक्ष के लिए अंतिम रूप से 11 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमें कांग्रेस की प्रीती यादव, बसपा की रामवती, भाजपा की शांतिदेवी, सपा की सारदा देवी, निर्दलीय अवधेश,नसीमा, भूरी बाई, विमला देवी, सुधा, सुमन, और श्रीदेवी शामिल है।

 

नगर पालिका गोहद के वार्ड वार अभ्यर्थियों की जानकारी

      नगर पालिका गोहद में अंतिम रूप से 117 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें वार्ड क्रमांक एक में 08, दो में 5, तीन में 6, 4 में 7, 5 में 10, 6 में 6, 7 में 9, 8 में 6, 9 में 10, 10 में 4, 11 में 4, 12 में 8, 13 में 7, 14 में 7, 15 में 4, 16 में 7, 17 में 7 और 18 में 5 उम्मीदवार के बीच मुकाबला है।

       नगर पंचायत लहार के वार्ड वार अभ्यर्थियों की जानकारी

नगर पंचायत लहार में अंतिम रूप से 73 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें वार्ड क्रमांक एक में 4, 2 में 7, 3 में 4, 4 में 4, में 5 में 6, 6 में 6, 7 में 5, 8 में 4, 9 में 4, 10 में 5, 11 में 5, 12 में 3, 13 में 7, 14 में 5, 15 में 4 उम्मीदवार के बीच मुकाबला है।

नगर पंचायत अकोडा  के वार्ड वार अभ्यर्थियों की जानकारी

नगर पंचायत अकोडा में अंतिम रूप से 44 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 में 3, 2 में 5, 3 में 5, 4 में 3, 5 में 2, 6 में 4, 7 में 2, 8 में 2, 9 में 3, 10 में 2, 11 में 2, 12 में 4, 13 में 2, 14 में 2 और 15 में 3,  उम्मीदवार के बीच मुकाबला है।

नगर पंचायत गोरमी के वार्ड वार अभ्यर्थियों की जानकारी

नगर पंचायत गोरमी में अंतिम रूप से 62 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 में 6, 2 में 5, 3 में 5, 4 में 5, 5 में 2, 6 में 4, 7 में 4, 8 में 3, 9 में 5, 10 में 5, 11 में 3, 12 में 3, 13 में 3, 14 में 5 और 15 में 4 उम्मीदवार के बीच मुकाबला है।

नगर पंचायत फूफ के वार्ड वार अभ्यर्थियों की जानकारी

नगर पंचायत फूफ में अंतिम रूप से 44 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 में 3, 2 में 3, 3 में 2, 4 में 3, 5 में 3, 6 में 2, 7 में 2, 8 में 4, 9 में 3, 10 में 3, 11 में 4, 12 में 4, 13 में 2, 14 में 3 और 15 में 3 उम्मीदवार के बीच मुकाबला है।

नगर पंचायत मेहगांव के वार्ड वार अभ्यर्थियों की जानकारी

नगर पंचायत मेहगांव में अंतिम रूप से 94 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 में 6, 2 में 7, 3 में 4, 4 में 7, 5 में 5, 6 में 4, 7 में 6, 8 में 10, 9 में 4, 10 में 5, 11 में 4, 12 में 11, 13 में 13, 14 में 5 और 15 में 5 उम्मीदवार के बीच मुकाबला है।

नगर पंचायत आलमपुर के वार्ड वार अभ्यर्थियों की जानकारी

नगर पंचायत आमपुर में अंतिम रूप से 44 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 में 5, 2में 3, 3 में4, 4 में 2, 5 में 3, 6 में 2, 7 में 3, 8 में 3, 9 में 2, 10 में 4, 11 में 2, 12 में 3, 13 में 2, 14 में 4, और 15 में 2 उम्म्मीदवार के बीच मुकाबला है।

नगर पंचायत दबोह के वार्ड वार अभ्यर्थियों की जानकारी

वार्ड 11 मे कांग्रेस अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित

नगर पंचायत दबोह में अंतिम रूप से 49 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 में 2, 2 मे 2, 3 में 3, 4 में 3, 5 में 3, 6 में 4, 7 में 6, 8 में 4, 9 में 5, 10 में 2, 12 में 4, 13 में 4, 14 में 2 और 15 में 4 उम्मीदवार के बीच मुकाबला है।

वार्ड 11 मे कांग्रेस अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित

नगर पंचायत दबोह के वार्ड क्रमांक 11 में कांग्रेस अभ्यर्थी विक्रम सिंह दद्दा निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

नगर पंचायत मिहोना के वार्ड वार अभ्यर्थियों की जानकारी

नगर पंचायत मिहोना में अंतिम रूप से 61 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 में 3, 2 में 2, 3में 3, 4 में 5, 5 में 5, 6 में 9, 7 में 4, 8 में 4, 9 में 2, 10 में 3, 11 में 4, 12 में 4, 13 में 5, 14 में 4 और 15 में 4 उम्मीदवार के बीच मुकाबला है।

         नगर पंचायत मौ के वार्ड वार अभ्यर्थियों की जानकारी                

नगर पंचायत मौ में अंतिम रूप से 67 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 मे 4, 2 में 3, 3 में 2, 4 में 4, 5में 7, 6में 5, 7 में 7, 8 में 4, 9 में 3, 10 में 4, 11 में 4, 12 में 4, 13 में 9, 14 में 5 और 15 में 2 उम्मीदवार के बीच मुकाबला है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: