बुधवार, दिसंबर 02, 2009

भिण्ड जिले के नगरीय निकायों में 879 पार्षद उम्मीदवार मैदान में भिण्ड जिले के नगरीय निकायों में 879 पार्षद उम्मीदवार मैदान में

भिण्ड जिले के नगरीय निकायों में 879 पार्षद उम्मीदवार मैदान में

भिण्ड 1 दिसम्बर 2009

      नगरीय निकाय आम निर्वाचन 09 के तहत भिण्ड जिले की  दो नगर पालिकाओं सहित 9 नगर पंचायतों में पार्षद पद के 879 उम्मीदवार मैदान में है। नगर पालिका भिण्ड के 39 वार्डो में पार्षद पद के 224, गोहद के 18 वार्डो में 117, मेहगांव के 15 वार्डो में 94, लहार के 15 वार्डो में 73, मौ के 15 वार्डो में 67, गोरमी के 15 वार्डो में 62, मिहोना के 15 वार्डो में 61, अकोडा के 15 वार्डो में 44, दबोह के 15 वार्डो में 49 तथा आलमपुर और फूफ के 15 वार्डो में 44-44 उम्मीदवार मैदान में है। भिण्ड जिले की दो नगर पालिकाओं एवं 9 नगर पंचायतों में पार्षद के सभी 192 पदों के लिए निर्वाचन हो रहे है। 

पार्षद पद के 260 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापिस

      नाम वापसी के अंतिम दिन नगर पालिका भिण्ड में 77, नगर पालिका गोहद में पार्षद पद के 46 नगर पंचायत अकोडा के 13, फूफ में 24 मेहगांव 22, गोरमी में 9, मौ में 7, मिहोना में 12, लहार में 23, दबोह में 17 तथा आलमपुर में 10 सहित 260 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए।

नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष हेतु 85 उम्मीदवार मैदान में

      नगर पालिका आम निर्वाचन 09 के लिए भिण्ड जिले की दो नगर पालिका एवं 9 नगर पंचायतों में अंतिम रूप से 85 अभ्यर्थी मैदान में है। नगर पालिका भिण्ड में अध्यक्ष के 4 एवं गोहद में 8, तथा नगर पंचायत मेहगांव में 14, मौ में 11, मिहोना में 10, फूफ में 9, गोरमी में 8, अकोडा, दबोह और आलमपुर में 6-6 अभ्यर्थी मैदान में है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: